CTET Exam 2020: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा 5 जुलाई को करवाई जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह जान लें, एडमिट कार्ड जून को दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है.सीटेट परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देशभर के 112 परीक्षा केंद्रों पर 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
CTET July 2020: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1 - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब "CTET July 2020 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई सभी जानकारी भरें.
स्टेप 4- सबमिट करें.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्टेप 5- एडमिच कार्ड आपके स्क्रिन पर होगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
क्यों आयोजित की जाती है परीक्षा
CTET परीक्षा का आयोजन कक्षा I से VIII के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए किया जाता है. जो उम्मीदवार कक्षा I से V को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा, जबकि जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट 7 साल तक वेलिड रहता है.