CTET 2020: सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए कराई जाने वाली सीटेट (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है.
पहले ये तिथि 9 मार्च तय थी जो अब बढ़ाकर 17 मार्च कर दी गई है. अब इस तिथि में फिर से बदलाव होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे अब 17 मार्च तक यानी आज रात तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाना होगा.
बता दें कि इसके लिए सीटीईटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है. उम्मीदवार के लिए नोटिस का सीधा लिंक भी यहां दिया जा रहा है.
बता दें, इससे पहले सीबीएसई दो बार पहले भी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा चुका है. पहले सीबीएसई ने आवेदन की आखिरी तिथि 24 फरवरी रखी थी और उसके बाद इसे 2 मार्च तक बढ़ा दिया था, फिर एक नोटिफिकेशन के जरिए सीबीएसई ने सीटीईटी के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ाकर 9 मार्च कर दी . अब एक बार फिर तिथि बढ़ने से उम्मीदवारों के सामने एक और मौका मिल गया है.
18 मार्च तक जमा करें फीस
सीटीईटी के लिए आवेदन करने के बाद आपको आवेदन शुल्क 18 मार्च तक जमा करना होगा. आवेदन शुल्क के लिए अंतिम सत्यापन 18 मार्च 2020 दोपहर 3.30 बजे तक कर सकते हैं. इसके बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी, जिसके बाद एप्लाई नहीं कर पाएंगे.
CTET से जुड़ी ये जानकारी पढ़ें-
आवेदन में सुधार के लिए तिथि 19 मार्च से लेकर 26 मार्च 2020 तक निर्धारित की गई है.
ध्यान दें कि परीक्षा अपनी तय तिथि 5 जुलाई 2020 पर आयोजित की जाएगी.
सीटेट जुलाई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 को शुरू हो गई थी.