scorecardresearch
 

CTET result 2019: CBSE ने रिकॉर्ड 19 दिनों में जारी किया रिजल्ट, इस लिंक से देखें

CTET Result 2019:  सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

CTET Result 2019:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कराई जाने वाली CTET दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. बता दें कि कुछ दिनों पहले परीक्षार्थियों की आंसर की जारी हुई थी. जिन उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार था, वो वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा वो यहां दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट भी देख सकते हैं.

सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CTET ) दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं.

ये है डायरेक्ट लिंक

सीबीएसई के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था जिसमें से 5.42 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.  CBSE ने देश के 110 शहरों में 8 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित की थी. परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर 2 उन अभ्यर्थियों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. इसमें पंजीकृत और उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या इस तरह से है. इसमें 28,32,120 उम्मीदवार पंजीकृत थे, इसमें से पेपर 1 कुल 16,46,620 ने दिया और पेपर 2 में 11,85,500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. कुल 24,05,145 स्टूडेंट्स इसमें शामिल हुए थे. इसमें से पेपर वन में 14,13,390 और पेपर 2 में 9,91,755 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

Advertisement

यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई. बता दें कि CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित होती है. सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता वाले कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है.

Advertisement
Advertisement