दिल्ली यूनिवर्सिटी आगामी शैक्षणिक वर्ष में तीन BTech कोर्सेज़ शुरू करेगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को JEE Main 2023 स्कोर के माध्यम से इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेगा. एजेंसी के मुताबिक, इस संबंध में एक प्रस्ताव शुक्रवार को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के समक्ष पेश किया जाएगा. यह कोर्स 360 स्टूडेंट्स की क्षमता के साथ शुरू किए जाएंगे.
प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा संचालित तीन बीटेक कोर्सेज़ BTech कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, BTech इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और BTech इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैं. स्टूडेंट्स अपने जेईई मेन स्कोरकार्ड के आधार पर इस कोर्सेज़ में दाखिला ले सकेंगे.
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रौद्योगिकी संकाय के लिए भौतिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है. इंजीनियरिंग कोर्स शुरू करने के लिए जगह और अन्य आवश्यक भौतिक बुनियादी ढांचे पर निर्णय कुलपति द्वारा लिया जाएगा. बता दें कि इन कोर्सेज़ के लिए 72 शिक्षण और 48 गैर शिक्षण पदों को अप्रैल में ही मंजूरी मिल गई थी.
स्टूडेंट्स को एकेडमिक क्रेडिट के तहत कोर्स छोड़ने का भी विकल्प मिलेगा. जो स्टूडेंट फर्स्ट ईयर पूरा कर जरूरी मार्क्स हासिल कर लेते हैं, उन्हें सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा. सेकेण्ड ईयर पूरा करने वालों को डिप्लोमा और थर्ड ईयर पूरा करने वालों को एडवांस्ड डिप्लोमा दिया जाएगा.