scorecardresearch
 

93 साल बाद इतिहास रचा... सई जाधव बनीं IMA से पास आउट होने वाली पहली महिला अफसर

23 साल की सई जाधव ने 93 साल के इतिहास में पहली बार IMA देहरादून से महिला अफसर के रूप में पास आउट किया. वो और उनके पिता मेजर संदीप जाधव टेरिटोरियल आर्मी में साथ सेवा करने वाली पहली पिता-पुत्री जोड़ी बने. परिवार की चार पीढ़ियों की सैन्य परंपरा को सई ने आगे बढ़ाया है.

Advertisement
X
साई जाधव पासिंग आउट परेड के बाद अपने पिता मेजर संदीप जाधव के साथ. (Photo: ITG)
साई जाधव पासिंग आउट परेड के बाद अपने पिता मेजर संदीप जाधव के साथ. (Photo: ITG)

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून ने 93 साल के इतिहास में पहली बार एक महिला अफसर को पास आउट किया. 23 साल की लेफ्टिनेंट सई जाधव ने ये गौरव हासिल किया. 1932 में स्थापित IMA से अब तक 67 हजार से ज्यादा अफसर पास आउट हो चुके हैं, लेकिन कोई महिला नहीं. सई ने ये दीवार तोड़ी और भारतीय सेना के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया.

पिता-पुत्री की अनोखी जोड़ी

सई के पिता मेजर संदीप जाधव 164 इन्फैंट्री बटालियन (TA) - होम एंड हार्थ बटालियन - में नागालैंड में तैनात हैं. सई को भारतीय टेरिटोरियल आर्मी (TA) में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिला है. वो IMA से पास आउट होकर TA में शामिल होने वाली पहली महिला अफसर भी हैं.

यह भी पढ़ें: जहां गायब हो जाते हैं प्लेन और जहाज... उस रहस्यमयी बरमूडा ट्रायंगल पर हुआ नया खुलासा

Sai Jadhav IMA 93 year Old History

परिवार की चार पीढ़ियों की सेवा परंपरा

सई ने इंडिया टुडे को बताया कि मेरे पिता की पीढ़ी में सिर्फ वो यूनिफॉर्म में थे, लेकिन उससे पहले मेरे दादाजी और परदादाजी ने सेना में सेवा की. मैं ये परंपरा आगे बढ़ाना चाहती थी. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद मैंने तैयारी शुरू की और हर कदम पर पिता ने गाइड किया.

Advertisement

सई का सैन्य वंश चार पीढ़ियों पुराना है. उनके परदादा सूबेदार शंकरराव जाधव ब्रिटिश आर्मी में थे. पिता के मामा अनिल घाटगे वायुसेना में थे. मेजर संदीप जाधव TA में करीब 15 साल से सेवा दे रहे हैं और पहले बिहार रेजिमेंट, मद्रास रेजिमेंट व ग्रेनेडियर्स में रहे.

यह भी पढ़ें: शराब, "'शराब, सेक्स, करप्शन में डूबे थे याह्या-नियाजी'...71 की हार की जांच में पाक को क्या मिला था

मेजर जाधव ने कहा कि सई बचपन से कहती थी कि बड़ी होकर आर्मी जॉइन करेगी. घर का माहौल ही सेवा का था, इससे उसका मन बना. 

Sai Jadhav IMA 93 year Old History

तैयारी और सफलता की कहानी

सई ने जयसिंगपुर (कोल्हापुर) से स्कूलिंग की, कोयंबटूर से 10वीं पास की और कोल्हापुर से ग्रेजुएशन. फिलहाल वो सिम्बायोसिस से डिस्टेंस MBA कर रही हैं. 2023 में ग्रेजुएशन के बाद तैयारी शुरू की. अक्टूबर 2024 में SSB क्लियर किया और ऑल इंडिया वुमन ऑफिसर एंट्री में मेरिट लिस्ट में टॉप किया. IMA की पासिंग आउट परेड में सई का कमीशन होना भारतीय सेना में महिलाओं के लिए नया अध्याय है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement