पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की आस्तीन में पल रहे आतंक के सापों को सबक सिखाने की तैयारी हो चुकी है. अमेरिका ने पाक की सरपरस्ती में पल रहे आतंकी सैयद सलाउद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. इस फैसले को भारत की ब़ड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. इस फैसले ने पाक में मौजूद आतंक के खौफनाक ट्राएंगल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. पाकिस्तान पर इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा.सैयद सलाउद्दीन उस जमात का चेहरा है, जिसने जेहाद के नाम पर ज़मीन की जन्नत को जहन्नुम बना दिया. लेकिन अब पाकिस्तान की छत्रछाया में पल रहे आतंक के औजारों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. मोदी और ट्रंप के हाथ मिलाने से पाकिस्तान में खलबली मचना तय है. परेशानी पाकिस्तीनी हुकुमत की भी बढ़ेगी और उसकी शह पर भारत में मासूमों का ख़ून बहाने वालों की भी. सलाउद्दीन के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होते ही अमेरिका में उसकी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी.