एक तरफ पत्नी पति का तो दूसरी तरफ पति पत्नी का कत्ल कर रहे हैं. इसी बीच पति पत्नी वाले ऐसे ही घरों के अंदर बुजर्गों पर कुछ अलग ही तरह के जुल्मों सितम ढ़ाए जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल को कचोट देने वाली कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें बेटे-बहू मिलकर ना केवल अपने बुजर्ग मां-बाप या सास-ससुर पर मिलकर जुल्म ढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें घसीट घसीट कर वृद्धाश्रम भेजने पर तुले हुए हैं.
महिलाओं के खतरनाक रूप की झलक
मेरठ की मुस्कान. औरेया की प्रगति. ब्लू ड्रम. अब इनसे अलग एक और पैटर्न ट्रेंड कर रहा है. इत्तेफाक से इस पैटर्न में भी महिलाओं के खतरनाक रूप की झलक है. घर के बुजुर्गों को बोझ समझ कोई उन्हें वृद्धाश्रम भेजने के लिए घसीट-घसीट कर पीट रही है, तो कोई उनसे काम करवाने के लिए उन्हें कड़ी सजा दे रही है. इन कहानियों ने पढ़ाई-लिखाई, मान-सम्मान, घर-परिवार, सेवा-भाव जैसी बातों को ताक पर रख दिया है. कहानियों में सिर्फ और सिर्फ अहम, स्वार्थ और क्रूरता का असल चेहरा दिखता है.
ग्वालियर में मां-बेटे पर हमला
ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी में रहते हैं स्पेयर पार्ट का काम करने वाले विशाल बत्रा. 1 अप्रैल को 1 बजकर 56 मिनट पर विशाल बत्रा अपने घर में ही ग्राउंड फ्लोर पर टहल रहे थे. तभी अचानक एक बुजुर्ग शख्स वहां आता है और आते ही विशाल बत्रा को कुछ कहते हुए जोरदार थप्प़ड़ मार देता है. अपने बचाव में विशाल ने भी वापस से उसे मारा. और देखते ही 5 लोग बाहर से अंदर घर में घुस जाते हैं. और घर के अंदर से ही विशाल की पत्नी नीलिका और उनका बेटा भागते हुए आते हैं.
बाहर से आए बाकी के लोग भी उस बुजुर्ग के साथ विशाल को मारने लगते हैं. इनमें एक बुजुर्ग महिला भी हैं जो विशाल की मां सरला बत्रा है. सरला अपने बेटे को बचाने के लिए झगड़े के बीच चली जाती हैं और अपने बेटे को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन तभी उनकी बहू नीलिका उन्हें खींच कर नीचे गिरा देती है. विशाल पर हमला करने वाले लोगों में नीलिका के पिता, भाई और बाकी रिश्तेदार हैं. अब सब बहार चले जाते हैं. अब 1 बजकर 57 मिनट हो रहे हैं.
ये वो तस्वीर थीं, जो घर में लगे कैमरे के एक फ्रेम से दिखाई दी. अब आइए आपको इसी झगड़े की दूसरी तस्वीर के बारे में बताते हैं. नीलिका ने जब अपनी सास को उस झगड़े से बाहर खींच कर गिराया तो कहानी वहीं खतम नहीं हुई. इसके बाद अपनी 70 साल की बुजुर्ग सास को नीलिका ने फिर से बाल खींच कर घसीट दिया. बुजुर्ग सास उठ तक नहीं पा रही हैं. बड़ी मुश्किल से जैसे ही सरला बत्रा संभली ही थी कि नीलिका ने इस बार साइड में रखे टाइल्स पर उन्हें जोर से धक्का दे दिया. सरला बत्रा फिर गिर जाती हैं और रोने लगती हैं. इतने में विशाल दौड़ते हुए आते हैं और अपनी मां को उठाकर बाहर ले जाते हैं. उनके निकलते निकलते भी नीलिका उन्हें गंदी गंदी गालियां दे रही है.
घर के अंदर लगे कैमरों की दोनों तस्वीरों के बारे में आपने जान लिया. अब आपको घर के बाहर की तस्वीर के बारे में बताते हैं. इसे तीसरा फ्रेम समझिए. बाहर इस झगड़े में आस पड़ोस के लोग भी शामिल हो गए. विशाल की पत्नी नीलिका का गुस्सा यहां भी सातवें आसमान पर था. यहां विशाल को नीलिका के भाई ने दबोच रखा है और नीलिका अपने पति को पैर से मार रही है. सारा गुस्सा वैसे सास पर ही था तो यहां भी नीलिका ने अपनी सास को इतनी जोर से धक्का दिया की वो एक गाड़ी के किनारे जा गिरीं. बार बार बहु से मार खाने के बाद सरला बत्रा बार बार अपने बेटे विशाल को बचाने की गुहार लोगों से लगा रही हैं. इस बीच कुछ महिलाएं नीलिका को समझा भी रही हैं कि सास पर ऐसे हाथ नहीं उठाते तो नीलिका उनपर भी चिल्लाने लगी और धमकी देने लगी.
नीलिका चाहती हैं कि उनके पति विशाल अपनी मां यानि उसकी सास सरला को वृद्धाश्रम छोड़ कर आएं. वो नहीं चाहती कि उसकी 70 साल की बुजुर्ग सास उनके साथ उस घर में रहे. नीलिका का सारा गुस्सा बस इसी बात का है.
बिजनौर में बहू ने ससुर को पीटा
इसी तरह से एक वीडियो बिजनौर के स्वाहेड़ी गांव से सामने आया है. वीडियो में एक पीली साड़ी पहने राजबाला नाम की महिला अपने बुजुर्ग ससुर को डंडे से पीट रही है. फिर डंडा छीन कर हाथ से मारने लगी. ये सब कुछ बुजुर्ग के बेटे के सामने हो रहा है. लेकिन वो चुपचाप खड़े होकर ना सिर्फ तमाशा देख रहा है. बल्कि वीडियो भी बना रहा है. ये सारा झगड़ा जमीनी विवाद में हुआ. उस बुजुर्ग का नाम दाताराम धीमान है. दाताराम ने पुलिस में अपने बेटे और बहु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
गुरुग्राम की थप्पड़बाज बहू
दिल्ली से सटे गुरुग्राम की एक तस्वीर में भी बहु का भयानक चेहरा देखने को मिला. वीडियो में दिख रही उस महिला का नाम कविता है. घर के काम को लेकर सास बहु में अक्सर झगड़ा होता रहता था, लेकिन इस बार कविता का गुस्सा सातवें आसमान पर था. वो अपनी सास को उल्टा सीधा बोल रही है. इसी बीच गुस्से में उठकर कविता ने अपनी को सास को जोर का थप्पड़ मार दिया. हालांकि वो बीच बीच में अपने पति को ये भी कह रही है कि उसने उस पर हाथ कैसे उठाया. कविता के पति और सास ने पुलिस में कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी.
सोनीपत में बहू ने दबाया सास का गला
हरियाणा के सोनीपत के एक वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. जिसमें दिख रही एक बुजुर्ग महिला की उम्र 82 साल है. बुढापे में वो ठीक तरीके से चल तक नहीं पा रहीं. लेकिन इनकी बहु को उम्मीद है कि वो घर का काम करे. बस इसी का गुस्सा उस महिला ने अपनी सास पर उतार दिया. अपनी सास को उस महिला ने इतनी जोर से मारा कि वो रोते रोते अंदर चली गई. वैसे मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. बुजुर्ग को इसके बाद गला दबाकर भी खूब प्रताड़ित किया गया.
नारनौल में बुजुर्ग सास की पिटाई
हरियाणा के नारनौल से आई इस वीडियो ने सबको बहुत परेशान किया था. खाट पर बैठी इस बुजुर्ग महिला को उसकी बहु लगातार थप्पड़ मार रही है. पुलिस ने इस मामले में महिला पर कार्रवाई की थी.
कर्नाटक में डॉक्टर बहू ने सास-ससुर को पीटा
ऐसा नहीं है कि गांव देहात में रहने वाली महिलाएं ऐसा करती हैं. हैवानियत का शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है. अब कर्नाटक से सामने आई एक तस्वीर में एक डॉक्टर को ही देख लीजिए, जो बड़ी बेहरहमी से अपनी सास और ससुर दोनों की पिटाई कर रही है.