दिल्ली में इजराइल एबेंसी के पास हुए धमाकों के तार जामिया नगर इलाके से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए धमाके में पुलिस को मौके से CCTV में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे. उन CCTV की मैपिंग की गई तो संदिग्ध ऑटो में बैठे हुए इंडिया गेट की तरफ जाते दिखाई दिए. तफ्तीश में पुलिस ने कई ऑटो चालकों से पूछताछ की. उसी पूछताछ के दौरान जामिया कनेक्शन भी निकलता दिखाई दिया. जानकारी मिली है कि संदिग्ध जामिया इलाके में जाकर उतरे थे. लिहाजा पुलिस ने अब जामिया इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है.
आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस ने अभी तक 12 लोगों से पूछताछ की थी. पुलिस सू्त्र के मुताबिक इलाके में सीसीटीवी से फुटेज स्कैन किए जा रहे हैं. पुलिस को पता चला कि विस्फोट से पहले के घंटों में एक दर्जन लोग घटनास्थल से गुजरे थे. घटनास्थल यानी उस खाली प्लाट पर काम करने वालों में मजदूर, एक कुली और एक कपल शामिल था. सभी से पूछताछ के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई.
इसी बीच पुलिस एक ऐसे ऑटोवाले के पास पहुंची, जिसने बताया कि जब वह जामिया नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहा था तो एक आदमी उसके पास आया और उसने 150 रुपये में सौदा किया. ड्राइवर के अनुसार, वह आदमी ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पा रहा था. उसने ड्राइवर से उसे पृथ्वीराज रोड पर छोड़ने के लिए कहा था.
पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि ऑटो से उतर कर वो आदमी तीन चार मिनट के भीतर दूसरे ऑटो में बैठा ऑटो से वो संदिग्ध कर्तव्य पथ के लिए चला गया. पुलिस अब जामिया नगर में तलाशी ले रही है, संदिग्ध के बारे में सुराग जुटाने की कोशिश में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. उधर, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी ने क्राइम सीन का दौरा किया और तमाम हालात को समझा.
29 जनवरी 2021
साल 2021 में 29 जनवरी को इजराइल एंबेसी के बेहद करीब एक IED धमाका हुआ था. उस मामले में CCTV से संदिग्धों की पहचान की गई थी और उनकी भी तलाश जामिया में ही जाकर खत्म हुई थी, लेकिन वो आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए. NIA ने उन आरोपियों का सुराग देने पर 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. देखा जाए तो, दोनों ही धमाकों में काफी समानताएं हैं.
दोनों धमाकों में समानताएं
इन दोनों ही धमाके में काफी समानताएं हैं. मसलन हालिया और 2021 के धमाके को अंजाम देने वालों ने CCTV कैमरे कहां लगे हैं, इसकी रेकी की थी? दोनों ही धमाकों के बाद मौके पर टाइप किया हुआ लेटर छोड़ा गया. दोनों धमाकों के संदिग्ध ऑटो से फरार हुए और उनकी मंजिल जामिया में जाकर खत्म हुई. दिल्ली के घनघोर पॉश इलाके चाणक्यपुरी में पुलिस उस जगह का चप्पा चप्पा खंगाल रही है. जहां मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे एक धमाका हुआ था.
धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला और साथ में एक झंडा भी मिला हैय एक पेज की उस चिट्ठी में इजरायल को लेकर गुस्सा जाहिर किया गया है. पुलिस को खाली प्लाट से मिली वो चिट्ठी अंग्रेजी में लिखी हुई है जो टाइपिंग की गई है. चिट्ठी पर Sir Allah resistence लिखा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके से लिए नमूनों को जांच के लिए FSL भेजा है, तो वहीं NIA भी तमाम पहलुओं की जांच कर रही है.
इसी बीच एक चश्मदीद भी सामने आया जिसने धमाके के बारे में पुलिस को बताया. फिलहाल पुलिस ने लेटर को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. मालूम हो कि इजराइल दूतावास के पास मंगलवार की शाम पांच बजकर 45 मिनट पर एक धमाका हुआ था. हालांकि धमाके में किसी तरह का कोई नकुसान नहीं हुआ है. इजरायली विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि हम दिल्ली पुलिस और सभी जांच एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं.
इसी दौरान इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. CCTV के जरिए इस मामले की जांच आगे बढ़ रही है. जिसमें संदिग्ध के कदमों के निशान भी देखे गए हैं. इस ब्लास्ट का 'जामिया कनेक्शन' भी सामने आ रहा है. क्योंकि जामिया नगर के पास एक संदिग्ध की परछाईं नज़र आई है.