scorecardresearch
 
Advertisement

Covaxin की दोनों डोज़ के बाद लगवानी होगी Booster Dose? जानें क्या है सच्चाई

Covaxin की दोनों डोज़ के बाद लगवानी होगी Booster Dose? जानें क्या है सच्चाई

क्या Covaxin की दोनों डोज़ के बाद Booster Dose भी लगाई जाएगी? दरअसल, vaccine की दोनों डोज़ लेने के बाद भी corona से संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं. इसके बाद से ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि सरकार Covaxin की third dose भी लगाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भी साइंटिफिक कम्युनिटी ने केंद्र सरकार को बूस्टर डोज को लेकर न ही कोई सलाह दी है और न ही सुझाव.स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ऐसी कोई योजना नहीं है. सूत्रों ने दावा किया है कि किसी भी साइंटिफ़िक कम्युनिटी ने इस बारे में सरकार न कोई सलाह दी है और न ही कोई सुझाव दिया है. ऐसे में ये video देखें और जानें कि इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई है?

Advertisement
Advertisement