दिल्ली में कोरोना ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (Corona Graded Response Action Plan) लागू किया गया है. दिल्ली, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है. ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में चार तरह के अलर्ट लेवल हैं. जैसे हाल हालात होंगे उसी तरह का अलर्ट लेवल जारी हो जाएगा और उसी के आधार पर सब कुछ पहले से ही तय है कि क्या खुलेगा और क्या बंद होगा? इस GRAP में चार तरह के अलर्ट होंगे- लेवल-1 (यलो), लेवल-2 (एम्बर), लेवल-3 (ऑरेंज) और लेवल-4 (रेड). देखें पूरा वीडियो और समझें कैसे करेगा काम.