पिछले कुछ दिनों से डिफेंस स्टॉक्स (Defence Stocks) में जोरदार तेजी देखी जा रही है. खासकर मंगलवार को डेटा पैटर्न्स (इंडिया) और मझगांव डॉक के शेयरों में एकतरफा रैली दर्ज की गई. डेटा पैटर्न्स के शेयर 15 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए, जबकि मझगांव डॉक के शेयर करीब 8 फीसदी उछले.
दरअसल, सीमा पर पाकिस्तान से तनातनी के बीच डिफेंस स्टॉक्स लगातार भाग रहे हैं, इन दोनों शेयरों में लगातार दूसरे दिन तगड़ी तेजी रही. Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर ने मंगलवार को कारोबार के दौरान ऑलटाइम हाई लगा दिया. शेयर का ऑल टाइम हाई 3,048.30 रुपये है, जबकि शेयर 3029 रुपये पर बंद हुआ.
Data Patterns ने दिखाया दम
वहीं Data Patterns के शेयर ने महज एक महीने में तगड़ा पैसा बनाकर दिया है. 1 अप्रैल को डेटा पैटर्न्स के शेयर करीब 1700 रुपये का था, जो अब बढ़कर 2600 रुपये के करीब पहुंच चुका है, जबकि एक समय ट्रेडिंग के दौरान 2647 रुपये तक पहुंच गया था. यानी पिछले एक महीने में ये शेयर 51 फीसदी तक चढ़ चुका है. 6 मार्च 2025 को शेयर गिरकर 1351 रुपये तक चला गया था, वहां से सिर्फ 50 दिन में शेयर 2600 रुपये से ऊपर पहुंच चुका है. यानी करीब 90 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है.
डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड, रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी कंपनी है. मंगलवार को दमदार रैली के बाद कंपनी का मार्केट कैप 14,428 करोड़ रुपये का हो गया है. इस शेयर का 52 वीक हाई 3,655 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 1,350.50 रुपये है. ये कर्जमुक्त कंपनी है.
हालांकि पिछले एक साल में डेटा पैटर्न्स के शेयर करीब 15 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले तीन वर्ष शेयर ने 219.21% का मजबूत रिटर्न दिया है. कंपनी का ऑर्डर बुक बेहद मजबूत है. एक्सपर्ट्स ने खरीदारी का टारगेट दिया है. इसी सेक्टर में कई और कंपनियां हैं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कोचीन शिपयार्ड, और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स शामिल हैं. इन शेयरों में आज जोरदार तेजी रही.
मझगांव डॉक ने बनाया नया रिकॉर्ड
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) भारत की प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनियों में से एक है, जो मुख्य रूप से जहाज निर्माण, मरम्मत, और पनडुब्बी निर्माण में सक्रिय है. यह कंपनी रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है, और इसे 'नवरत्न' का दर्जा प्राप्त है. सरकार के पास इस कंपनी की 84.83% हिस्सेदारी है.
Mazagon Dock के शेयर पिछले एक साल में करीब 155 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 5 साल में मझगांव डॉक के शेयर ने 3500 का रिटर्न दिया है. गिरावट के इस दौर में ही Mazagon Dock के शेयर ने महज 6 महीने में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.