scorecardresearch
 

शेयर बाजार हरे निशान में बंद, तत्व चिंतन की शानदार लिस्ट‍िंग 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  के सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 250 अंकों की तेजी के साथ 52,693.53  पर हुई. दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स 334 अंकों की तेजी के साथ 52,777.18 पर पहुंच गया. तत्व चिंतन फार्मा के शेयरों की शानदार लिस्ट‍िंग हुई.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 209 अंकों की तेेजी के साथ बंद
  • तत्व चिंतन फार्मा की शानदार लिस्ट‍िंंग

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी का रुख रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  के सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत 250 अंकों की तेजी के साथ 52,693.53 पर हुई. दोपहर 2 बजे के आसपास सेंसेक्स 334 अंकों की तेजी के साथ 52,777.18 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 209.36 अंकों की तेजी के साथ 52,653.07 पर बंद हुआ. तत्व चिंतन फार्मा केमिकल के शेयरों की गुरुवार को बीएसई-एनएसई पर शानदार लिस्ट‍िंग हुई. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में कारोबार की शुरुआत 53 अंकों की तेजी के साथ 15,762.70 पर हुई. दोपहर 2 बजे के आसपास निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 15,817.35 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 69.05 अंकों की तेजी के साथ 15,778.45 पर बंद हुआ. 

मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी और आईटी, पीएसयू बैंक, रियल्टी इंडेक्स में 1 से 3 फीसदी की तेजी आई. हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 से 0.9 फीसदी की तेजी आई. 

तत्व चिंतन फार्मा की शानदार लिस्ट‍िंग

तत्व चिंतन फार्मा केम के शेयरों की गुरुवार को बीएसई-एनएसई पर शानदार लिस्ट‍िंग हुई. यह बीएसई पर 95 फीसदी प्रीमियम के साथ 2111.80 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसके आईपीओ की इश्यू कीमत 1,083 रुपये थी. इसी तरह एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 2,111.85 रुपये पर हुई. कारोबार के अंत में तत्व चिंतन 198.45 रुपये की बढ़त के साथ 2310.25 पर बंद हुआ. यानी दिन भर में ही निवेशकों ने एक शेयर में 198.45 रुपये कमा लिए. यही नहीं, अगर जिसको भी इसके शेयर आवंटित हुए हैं, वह अभी तक प्रति शेयर करीब 1227 रुपये की कमाई कर चुका है. 

Advertisement

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ 27.10 गुना सब्सक्राइब्ड 

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज काआरंभिक सार्वजनिक निर्गम आज अंतिम दिन 27.10 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ. कंपनी को1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज के लिए 40.69 करोड़ शेयरों के बिड मिले. यह Glenmark फार्मा की सब्स‍िडियरी कंपनी है. छोटे निवेशकों से ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया इसके लिए संस्थागत निवेशकों ने दिखाई है. 

रुपये में तेजी 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की तेजी के साथ 74.28 पर बंद हुआ. सुबह रुपया थोड़ी तेजी के साथ 74.32 पर खुला था. बुधवार को  रुपया 74.37 पर बंद हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement