Share Market Update: रिजर्व बैंक की अहम नीतिगत बैठक से पहले सोमवार को घरेलू बाजार ने कारोबार की कमजोर शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत होते ही बीएसई सेंसेक्स करीब 100 अंक गिर गया. हालांकि कुछ ही देर में यह फायदे में आ गया, लेकिन बाजार पर प्रेशर बना हुआ है.
बाजार प्री-ओपन सेशन से ही रेड था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ सेंसेक्स करीब 100 अंक नीचे आ गया. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 20 अंक चढ़कर 58,600 से ऊपर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 17,500 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. हालांकि बाजार इसे संभाल नहीं पाया. सुबह के 10 बजे तक सेंसेक्स करीब 350 अंक गिर चुका था. निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा के नुकसान में था. आज कारोबार में भारी उथल-पुथल रहने के संकेत दिख रहे हैं.
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आज से शुरू होने वाली बैठक अब टल गई है. यह बैठक अब कल से शुरू होगी और 10 फरवरी को इसके नतीजे सामने आएंगे. एक्सपर्ट्स को अनुमान है कि इस बैठक में भी ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है. हालांकि रिवर्स रेपो रेट और पॉलिसी स्टान्स को बदला जा सकता है. इस सप्ताह बाजार पर रिजर्व बैंक की इस अहम बैठक का सीधा असर देखने को मिल सकता है.
आज एशियाई बाजार गिरावट में हैं. जापान का निक्की 1 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है. इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी नुकसान में है. घरेलू बाजार पर इस ट्रेंड का प्रेशर रह सकता है. इसके अलावा बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम भी बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं.