scorecardresearch
 

'नीतीश कुमार की लीडरशिप में लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव', बीजेपी का बड़ा ऐलान

दिल्ली में नई सरकार बनने से पहले बिहार बीजेपी का बड़ा बयान सामने आया है. दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने कहा है कि, 2025 में बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

Advertisement
X
बिहार बीजेपी ने कहा है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे
बिहार बीजेपी ने कहा है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही सियासी समीकरण भी नए सिरे से बन रहे हैं. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी सम्राट चौधरी की तर्ज पर बयान देते हुए कहा कि 2025 में नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमारे एनडीए के नेता हैं इसमें किसी को कहां शक है, इसमें कुछ लोग पिछले दरवाजे, चोर दरवाजे से घुसना चाहते हैं. राजद के लोग भ्रम का वातावरण बनाते हैं क्योंकि उनको हिम्मत नहीं है कि जनता का जनादेश लेकर सत्ता में आने का, इसलिए वो इस तरह का माहौल तैयार करते हैं.'

यह भी पढ़ें: किंगमेकर बनते-बनते नीतीश कुमार क्या बदल लेंगे रास्ता! हवाहवाई नहीं ये डर, जानें- पहले कितनी बार बदल चुके पाला

झूठ की खेती करती है राजद

विजय सिन्हा ने जेडीयू द्वारा केंद्र सरकार से अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की मांग पर कहा, 'ये कोई विषय नहीं है .. विषय अब यह है कि राष्ट्र मजबूती से बढ़ना चाहिए .. एनडीए सामूहिक नेतृत्व की पार्टी है और सामूहिक नेतृत्व मिल बैठकर काम करती है.'

Advertisement

 बीजेपी  कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए विजय सिन्हा ने कहा,  'तीन महीने से लगातार भाजपा के कार्यकर्ता बिना थके-हारे लगे रहे. कठिन मेहनत की है. बिहार के अंदर नकारात्मक लोगों से लड़ाई थी, जो झूठ की खेती करते हैं, अफवाह फैलाते हैं. अपराधी और भ्रष्टाचारी के बल पर सत्ता पाने का जुगाड़ लगाते हैं. ऐसे मानसिकता वाले लोगों को पराजय दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हैं.'

यह भी पढ़ें: 4 सांसदों पर एक मिनिस्टर... नीतीश कुमार चाहते हैं 3 मंत्री पद, शपथ ग्रहण तक दिल्ली में ही डालेंगे डेरा!

नीतीश बने हैं किंगमेकर

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार और टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बनकर उभरे हैं. एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिलीं, जबकि INDIA ब्लॉक को 233 जगहें मिल सकीं. भाजपा को 240 सीटों के साथ बहुमत तो मिला, लेकिन वो मैजिक नंबर 272 को नहीं छू सकी, जिसके दम वो अकेले सरकार बना सकती थी. भाजपा समेत पूरा एनडीए फिलहाल आंध्रप्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी और बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) के भरोसे है, नीतीश की पार्टी जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं जो एनडीए में टीडीपी (16) के बार सबसे बड़ी भागीदार है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement