scorecardresearch
 

कार की ड्राइविंग सीट पर बैठते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां! जानिए क्या है सही सीटिंग पोजिशन

ड्राइविंग करते समय सीटिंग पोजीशन सही नहीं होने पर कार पर आपका कंट्रोल कमजोर पड़ सकता है और खामियाजे के तौर पर आप एक बड़े हादसे का शिकार भी हो सकते हैं. ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त सीटिंग पोजीशन सही होने पर इन हादसों की संभावना कम हो जाती है. कुछ आसान से टिप्स फॉलो कर आप अपने लिए बेहतर सीटिंग पोजीशन तय कर सकते हैं.

Advertisement
X
Car driving positions ( Pic credit: Auto Today)
Car driving positions ( Pic credit: Auto Today)

कार ड्राइविंग करते समय आपका सिटिंग पोजीशन सही नहीं होने पर भारी नुकसान हो सकता है. पोजीशन सही नहीं होने पर शरीर में दर्द जैसी दिक्कतें भी बिन बुलाए मेहमान की तरह सामने आ सकती हैं. साथ ही गाड़ी से आपका कंट्रोल कमजोर पड़ सकता है और खामियाजे के तौर पर आप एक बड़े हादसे का शिकार भी हो सकते हैं.

गाड़ी चलाते वक्त सीटिंग पोजीशन सही होने पर हादसे की संभावना कम हो जाती है. कुछ आसान से टिप्स फॉलो कर आप अपने लिए बेहतर सीटिंग पोजीशन तय कर सकते हैं. नई मॉडर्न और एडवांस कारें तो अब ड्राइविंग पोजीशन को एडजस्ट करने के लिए कई सारे वैरायटी फीचर्स के साथ भी आ रही हैं. लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि आपकी बेस्ट सीटिंग पोजीशन क्या हो, इसको लेकर हम कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं.

सीट की ऊंचाई

कार ड्राइविंग करने के दौरान उसकी सीट की ऊंचाई सही होना बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग सीट की ऊंचाई को सही तरीके से एडजस्ट करने में विफल रहते हैं. वे या तो सीट को काफी ऊपर या बेहद नीचे कर देते हैं. ऐसी स्थिति में ड्राइविंग सीट को इस तरह एडजस्ट करना चाहिए ताकि गाड़ी का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टीयरिंग व्हील द्वारा डिस्टर्ब न हो. इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि इस पोजीशन से आप तीनों रियर व्यू मिरर को देखने में सक्षम हों.

Advertisement

सीट और पैडल के बीच की दूरी

एक बार ड्राइविंग की आइडल हाइट सेट हो जाने के बाद सीट और पैडल की दूरी को अच्छी तरह से जांच लें. ड्राइवर सीट से पैडल के बीच की दूरी एकदम सही होना सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी है. अपातकालीन परिस्थितियों में यह और महत्वपूर्ण हो जाता है. सीट की पोजीशन इस तरह होनी चाहिए कि जब ड्राइवर सीट पर बैठे और ब्रेक अप्लाई करे तो उसका शरीर कार सीट के बैक से जा लगे. इससे न केवल ब्रेकिंग का प्रभाव बेहतर होगा बल्कि चालक के पैर के फिसलने की संभावना भी कम होगी. 

सीट बैकरेस्ट

बैकरेस्ट को इस तरह से पोजीशन में लाना जरूरी है, जिसमें ड्राइवर का कंधा ड्राइवर की सीट के बैकरेस्ट पर टिका होना चाहिए. इस तरह लंबी दूरी की ड्राइविंग करते समय झुकी हुई ड्राइविंग पोजीशन से बचा जा सकता है. इसके अलावा शरीर दर्द जैसी समस्याओं से भी इस पोजीशन से बचा जा सकता है.

स्टीयरिंग व्हील एडजस्टमेंट

अगर आप ऊपर के सभी एडजस्टमेंट को सही तरीके से अपना लेते हैं तो आपका स्टीयरिंग व्हील भी आइडल ड्राइविंग पोजीशन पर दिखेगा. अगर कार में एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील है तो इसे और बेहतर किया जा सकता है.

Advertisement

ड्राइविंग पोजीशन सही होने पर कार चलाने का आपका अनुभव पहले से बेहतर हो जाएगा. इसके अलावा लंबी दूरी के लिए भी गाड़ी चलाते आपको जल्द थकान नहीं महसूस होगी, जिसके चलते आप तनाव की स्थिति से भी बचे रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement