ताइवान में फंग-फोंग तूफान ने भारी तबाही मचाई है. इस तूफान ने बड़े पैमाने पर कृृषि क्षित्र को नुकसान पुहंचाया है और इस तूफान की गंभीरता को देखते हुए ताइवान के सभी विमानो को रद्द कर दिया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इटली और चीन में कुदरत का करिश्मा दिखा जब
लोगों को आसमान में औरोरा लाइट्स देखेने को मिला.