रूस के राष्ट्रपति पुतिन सेना की वर्दी में वॉर रूम में नजर आए. उनकी मौजूदगी में रूस और बेलारूस की सेनाओं ने एटमी हमले का युद्धाभ्यास किया. पुतिन ने कहा कि अभ्यास का उद्देश्य रक्षा को मजबूत करना और संभावित खतरों से निपटने के लिए तत्परता दिखाना है. पोलैंड ने रूसी हमले के खतरे को देखते हुए नेटो मुल्कों से परमाणु हथियारों की तैनाती की मांग की है.