रूस और यूक्रेन की जंग को लेकर जो डर सारी दुनिया को है क्या वो सच साबित होने जा रहा है. क्या रूस-यूक्रेन की जंग एटमी जंग में बदलने जा रही है-जो तीसरे विश्व युद्ध की वजह बनेगा. रूस की तरफ एटमी युद्ध की धमकी हो या फिर तीसरे विश्व युद्ध को लेकर दावा हो पिछले दो साल में न जाने कितनी बार ऐसा कहा गया है. लेकिन इस बार रूस की तरफ से लगातार ये चेतावनी दी जा रही है.