रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में अपने चीनी समकक्ष से द्विपक्षीय बैठक की, जो गलवान के बाद चीन की जमीन पर भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की पहली मुलाकात थी. राजनाथ सिंह ने शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में आतंकवाद का जिक्र न होने पर घोषणापत्र पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया.