आटे-दाल और चावल के लिए जूझ रहे पाकिस्तान को अब भयंकर बिजली संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हैं कि कराची, पेशावर समेत 22 जिलों में ब्लैक आउट हो गया है. सवाल है कि क्या इसके पीछ की वजह सिर्फ टेक्नीकल फॉल्ट है?