भारत पर कल से लागू होने वाले अमेरिकी टैरिफ को लेकर जर्मनी ने बड़ा बयान दिया है. भारत में जर्मनी के मिशन प्रमुख ने कहा है कि अमेरिका टैरिफ मुक्त व्यापार में रुकावट खड़ी कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी हमेशा कम से कम टैरिफ का पक्षधर रहा है. उनके अनुसार, "टैरिफ मुक्त व्यापार में बाधाएं हैं, चाहे वे भारतीय पक्ष से हों, यूरोपीय पक्ष से हों या अमेरिकी पक्ष से हों.