Russia Ukraine War: एक खूबसूरत शहर के उजड़ने की कहानी बयां करने वाला यूक्रेन गहरी पीड़ा से गुजर रहा है. बता दें कि बीते दिन बुचा शहर से रूह कंपा देने वाली भयावह तस्वीरें सामने आई थीं. लिहाजा वहां 400 से ज्यादा शव मिले थे. इसके बाद आज यानी सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की साथ ही कहा कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के साथ ही नरसंहार किया है.
जेलेंस्की ने बुचा में उन रूसी हथियारों, टैंकों का भी जायजा लिया जिन्हें जंग के दौरान यूक्रेनी सेना ने तबाह कर दिया था. बता दें कि रूस-यूक्रेन की जंग का आज 40वां दिन है. इन 40 दिनों में यूक्रेन की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. जो यूक्रेन 40 दिन पहले तक हरा-भरा नजर आता था, अब वो पुरानी फिल्म की तरह ब्लैक एंड व्हाइट हो चुका है. बीते 40 दिन में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा है जब यूक्रेन के किसी शहर में तबाही न मची हो.
बता दें कि बुचा में लोगों की मौत की भयावह तस्वीरें सामने आने के बाद यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने दावा किया कि रूस की सेना की ओर से जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाया गया. रूसियों का लक्ष्य अधिक से अधिक यूक्रेनियन को खत्म करना है. हमें उन्हें रोकना चाहिए और उन्हें बाहर निकालना चाहिए. मैं G-7 देशों से रूस के खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की मांग करता हूं.
इससे पहले समाचार एजेंसी एएफपी ने बुका शहर के मेयर के हवाले से कहा है कि यहां एक सामूहिक कब्रगाह मिला है जहां से 280 लोगों की लाशें मिली हैं. अनातोली फेडोरुक ने समाचार एजेंसी एएफफी को फोन पर बताया कि बुका में एक सामूहिक कब्रगाह मिला है, जहां पर 280 लोगों की लाशें मिली हैं.
aajtak.in