गाजा से भागी हमास चीफ याह्या सिनवार की पत्नी, फर्जी पासपोर्ट से तुर्की पहुंची फिर रचाया निकाह

याह्या सिनवार हमास के प्रमुख नेता थे, जिन्हें सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. वह 2017 से गाजा में हमास के नेता थे और अगस्त 2024 से हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के अध्यक्ष थे. पिछले साल 16 अक्टूबर को इजरायली हमले में उन्हें मार गिराया गया.

Advertisement
याह्या सिनवार की पत्नी समर मुहम्मद ने गाजा छोड़ा (Photo: Reuters) याह्या सिनवार की पत्नी समर मुहम्मद ने गाजा छोड़ा (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

पिछले साल गाजा में इजरायली हमले में मारे गए हमास नेता याह्या सिनवार की बेगम को लेकर बड़ी खबर है. सिनवार की बेगम समर मुहम्मद अबू जमर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर गाजा छोड़कर फरार हो गईं. वह अपने बच्चों को भी अपने साथ ले गई.

हिब्रू मीडिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक, समर मुहम्मद फिलहाल तुर्की में है और उन्होंने वहां शादी कर ली. यह शादी सिनवार की मौत के कुछ महीनों बाद हुई थी. कहा जा रहा है कि हमास के ही एक वरिष्ठ अधकारी ने गाजा से उनके फरार होने की पूरी तैयारी की थी. हमास लगातार अपने नेताओं और उनके परिवारों को गाजा से बाहर निकालने में जुटा है.

Advertisement

हमास के वरिष्ठ अधिकारी फाथी हमाद ने तुर्की में समर मुहम्मद की शादी की व्यवस्था की थी. हमाद को स्मगलर बताया जा रहा है, जो हमास के सदस्यों और उनके परिवारों को लगातार गाजा से बाहर निकाल रहा है. वह फर्जी पासपोर्ट, फर्जी मेडिकल रिकॉर्ड और अन्य देशों के दूतावासों की मदद लेकर हमास से जुड़े लोगों को गाजा से बाहर निकाल रहा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अक्टूबर 2024 को सिनवार की मौत से पहले ही उनकी पत्नी समर ने गाजा छोड़ दिया था. वह राफा बॉर्डर के जरिए मिस्र में दाखिल हुईं और फर्जी पासपोर्ट के जरिए वहां से तुर्की चली गईं. 

बता दें कि समर मुहम्मद ने 2011 में याह्या सिनवार से निकाह किया था. वह सिनवार से उम्र में 18 साल छोटी है. सिनवार से उनके तीन बच्चे हैं.

Advertisement

याह्या सिनवार हमास के प्रमुख नेता थे, जिन्हें सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. वह 2017 से गाजा में हमास के नेता थे और अगस्त 2024 से हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के अध्यक्ष थे. पिछले साल 16 अक्टूबर को इजरायली हमले में उन्हें मार गिराया गया.

इससे पहले छह अस्टूबर 2023 को इजरायली सेना आईडीएफ ने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें याह्या सिनवार को समर मुहम्मद और अपने बच्चों के साथ खान यूनिस की एक सुरंग में भागते देखा गया था. इस दौरान समर मुहम्मद के हाथ में बेशकीमती ब्रांडेड हर्मेस बिर्किन हैंडबैग था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement