अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा सीजफायर का ऐलान करने के बावजूद ईरान ने इजरायल पर कई ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें कई इजरायली नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद इजरायल अपने कई शहरों में आधा दर्जन से ज्यादा अलर्ट जारी किए और लोगों से घरों से न निकलने की अपील की और कहा कि अभी खतरा टला नहीं है. आइए इस ग्राउंड रिपोर्ट से समझते हैं कि सीजफायर के बाद इजरायल में कैसे हालात हैं.
इजरायली नागरिकों की मंगलवार को सुबह कई अलर्ट के साथ हुई. ईरान ने सीजफायर के बावजूद कई इजरायली शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागीं, जिसके मद्देनजर इजरायली रक्षा बलों ने लगभग दो घंटे तक आधा दर्जन से ज्यादा अलर्ट जारी किए और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की.
ईरानी मिसाइल हमलों के बीच होम फ्रंट कमांड ने अलर्ट जारी कर लोगों से कहा कि अभी खतरा टला नहीं है, जिस तरह से हमले हो रहे हैं और नुकसान की खबरें आ रही हैं. होम फ्रंट कमांड ने लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की भी अपील की है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं टीमें
सीजफायर के बाद ईरान की ओर से दागी गई मिसाइल इजरायल के बेर्शेबा में एक बिल्डिंग पर गिरी. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत सामान्य बताई जा रही है. घटनास्थल पर बचाव और राहत कर्मियों की टीम लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. साथ ही IDF ने ईरान की ओर से ताजा हमले की आशंका जताते हुए कई इलाकों में अलर्ट भी जारी किए हैं और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
लोगों को नहीं है सीजफायर पर भरोसा
12 दिनों तक भीषण युद्ध के बाद इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. हालांकि, मंगलवार तड़के हुए हमलों के बाद से इजरायली नागरिकों को सीजफायर पर भरोसा नहीं है. इस वक्त लोग हाई अलर्ट पर हैं और चिंता में भी हैं.
आक्रामक है ईरान
सीजफायर के बाद इजरायल में दागी गईं मिसाइलें ईरान के आक्रामक रुख के दिखा रही हैं. ईरान की ओर से आने वाले बयान भी इस तरह हैं. इसी को देखते आईडीएफ ने लोगों के बंकरों के आसपास रहने की सलाह दी है और लोगों से चौकन्ना रहने के लिए कहा है. आईडीएफ का कहना है कि इस परिस्थिति को देखने के बाद ही आगे की भूमिका तय होगी.
इसके अलावा इजरायली एयरफोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'कुछ वक्त पहले, ईरान से इजराइल के इलाके में दागी गई मिसाइलों की खोज के बाद देश के कई इलाकों में अलर्ट जारी किए गए थे.'
होम फ्रंट कमांड के लोगों से गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. साथ ही बताया कि इस वक्त एयरफोर्स खतरे का पता लगाकर, उसे नष्ट कर रही है.
सीजफायर का न करेंगे उल्लंघन
सीजफायर के ऐलान और ईरानी हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ईरान-इजरायल से सीजफायर का उल्लंघन ना करने की अपील की. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सीजफायर अब प्रभावी है, इसका उल्लंघन न करें!
तेहरान में कई सैन्य ठिकानों पर हमला: IDF
आईडीएफ प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने रातभर में तेहरान में दर्जनों ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक हथियार गिराए हैं.
उन्होंने कहा कि हमलों में फिर से ईरानी राजधानी में SPND परमाणु प्रोजेक्ट के मुख्यालय और हथियार प्रोडक्शन हाउस को निशाना बनाया गया था.
डेफ्रिन कहते हैं, 'पश्चिमी ईरान में हमने इजरायल पर हमले की तैयारी का पता लगाया और हमने खतरे को विफल करने और बाधित करने के लिए काम किया.'
उन्होंने आगे कहा कि हवाई हमलों में आठ बैलिस्टिक मिसाइल लांचर को तबाह कर दिया है. इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद आईडीएफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि आईडीएफ ने अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया है जो उसने युद्ध से पहले निर्धारित किए थे.
उन्होंने कहा, 'चीफ ऑफ स्टाफ ने आईडीएफ को हाई अलर्ट पर रहने तथा सीजफायर के किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.'
ईरानी TV ने किया सीजफायर का ऐलान
इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को बताया कि इजरायल के साथ चल रही जंग में सीजफायर लागू हो गया है. ईरानी सरकारी टेलीविजन एक ग्राफिक में सीजफायर का ऐलान किया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने पहले के सीजफायर घोषणा में निर्धारित समय सीमा के बाद नए मिसाइल हमले को तुरंत स्वीकार नहीं किया.
सीजफायर पर ईरान का बयान
इसी बीच सीजफायर के बाद इजरायली शहरों पर मिसाइल दागने के आरोपों पर सफाई देते हुए ईरान ने बयान जारी किया है. ईरान ने कहा कि सीजफायर लागू होने के बाद हमने कोई भी मिसाइल नहीं दागी. इससे पहले इजरायली रक्षा मंत्री ने आईडीएफ को ईरानी हमलों पर जोरदार जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
शिवानी शर्मा