रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रविवार तड़के अचानक यूक्रेन के उस इलाके में पहुंच गए जिसे पिछली साल रूसी सेना ने अपने कब्जे में लिया था. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने जानकारी दी है कि पुतिन ने कब्जा किए गए मारियुपोल में अपनी पहली यात्रा की है. उनकी इस यात्रा पर यूक्रेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सहयोगी मिखायलो पोडोलीक ने कहा कि अपराधी हमेशा अपराध स्थल पर लौटता है. वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पुतिन रात के अंधेरे में चोरों की तरह मारियुपोल आए थे.
समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन ने रविवार को कहा कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से राष्ट्रपति पुतिन ने पहली बार मारियुपोल की यात्रा की है. दरअसल, पुतिन क्रीमिया को रूस में मिलाए जाने की नौंवी वर्षगांठ के अवसर पर क्रीमिया गए थे. इसके कुछ घंटों बाद ही क्रेमलिन ने वीडियो जारी किया जिसमें पुतिन को हेलिकॉप्टर से मारियुपोल में उतरते दिखाया गया.
शहर में कार चलाते दिखाई दिए पुतिन
पुतिन मारियुपोल शहर में कार चलाते दिखाई दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुतिन मारियुपोल के लोगों से बात कर रहे हैं. लोगों का एक गुट उनसे हाथ मिलाते और हंसकर बात करते हुए दिख रहा है. लोग उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने बस टीवी पर पुतिन को देखा है. लोग पुतिन को बता रहे हैं कि उन्हें रूस की तरफ से बने हुए फ्लैट्स मिले हैं जो आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस हैं.
पुतिन लोगों से कह रहे हैं कि अब हम लोगों को एक-दूसरे को जानना-समझना शुरू करना होगा. पुतिन ने एक मारियुपोल निवासी के फ्लैट का दौरा भी किया. क्रेमलिन की तरफ से जारी वीडियो में एक निवासी पुतिन से कह रहा है, 'अब यह शहर स्वर्ग का एक छोटा सा टुकड़ा बन गया है और हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने एक संगीत थियेटर का दौरा भी किया जिसे युद्ध में बर्बाद होने के बाद फिर से बनाया गया है. उन्होंने शहर में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने मीडिया को बताया कि पुतिन की यह यात्रा शनिवार को बहुत देर और रविवार तड़के हुई.
अजोव सागर के तट पर स्थित यूक्रेन का यह शहर 24 फरवरी को रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद निशाने पर आया था. रूस की लगातार बमबारी से यह शहर पूरी तरह तबाह हो गया था. मारियुपोल पर जीत की घोषणा के बाद से रूस ने यहां पुनर्निर्माण कार्य को शुरू किया है.
पुतिन की मारियुपोल यात्रा से भड़का यूक्रेन
यूक्रेन की तरफ से पुतिन की इस यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सहयोगी मिखायलो पोडोलीक ने ट्विटर पर कहा, 'अपराधी हमेशा अपराध स्थल पर लौटता है. सभ्ज दुनिया ने युद्ध के निर्देशक पुतिन की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है, ऐसे में मारियुपोल के हजारों परिवारो के हत्यारा शहर के कब्रों और खंडहरों की प्रशंसा करने आया है.'
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि पुतिन ने एक चोर के रूप में रात के अंधेरे में शहर का दौरा किया.
जेलेंस्की क्या बोले
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार शाम को अपने संबोधन में पुतिन की मारियुपोल यात्रा का कोई जिक्र नहीं किया. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि रूस को उसके हर अपराध के लिए दोषी ठहराया जाएगा. जेलेंस्की ने कहा, 'यूक्रेन के लोगों के खिलाफ आतंक के हर अपराध के लिए दुष्ट राज्य (रूस) को जवाबदेह ठहराया जाएगा.'
जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) द्वारा पुतिन के लिए पिछले सप्ताह जारी अरेस्ट वारंट को एक महत्ववूर्ण मोड़ बताया. हेग स्थित आईसीसी ने रूस द्वारा युद्ध के दौरान हजारों यूक्रेनी बच्चों के कथित निर्वासन पर पुतिन के लिए वारंट जारी किया है.
यूक्रेन का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 16,000 से अधिक यूक्रेनी बच्चों को रूस भेज दिया गया है. हालांकि, क्रेमलिन ने अरेस्ट वारंट की वैधता को शून्य कहकर खारिज कर दिया है क्योंकि रूस आईसीसी के अधिकार क्षेत्र को मान्यता नहीं देता है.
aajtak.in