रूसी तेल की खरीद पर भारत के खिलाफ ट्रंप फैला रहे झूठ! इस टेढ़ी चाल का मकसद क्या?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठे दावे कर भारत पर रूसी तेल की खरीद को लेकर दबाव बढ़ाने की कोशिश में हैं. लेकिन भारत अब तक अमेरिकी दबाव में झुका नहीं है और रूस से तेल खरीद जारी है. लेकिन अमेरिका रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए एक साथ कई मोर्चों पर दबाव बढ़ा रहा है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर लगातार दबाव बढ़ा रहे हैं (File Photo: Reuters) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर लगातार दबाव बढ़ा रहे हैं (File Photo: Reuters)

संदीप उन्नीथन

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

16 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से यह आश्वासन मिला है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. लेकिन विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावों को खारिज कर दिया है. मंत्रालय का कहना है कि उसे दोनों नेताओं के बीच हुई ऐसी किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है.

यह ट्रंप का कोई पहला अपुष्ट दावा नहीं है. न ही यह पहली बार है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी तेल की खरीद रोकने को लेकर भारत पर सार्वजनिक रूप से दबाव डाला है. 

Advertisement

ट्रंप ने अगस्त में रूसी तेल की खरीद को लेकर सजा के रूप में भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था जिससे भारत पर कुल अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. ट्रंप का कहना था कि भारत भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, उसे रिफाइन करके भारी मुनाफे पर दूसरे देशों को बेच भी रहा है जिससे यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीनरी को मदद मिल रही है.

भारत का शीर्ष तेल सप्लायर है रूस

भारत अपनी कुल तेल आपूर्ति का लगभग 35 प्रतिशत रूस से खरीदता है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूसी तेल की खरीद का फैसला भारतीय उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया कदम है.

ट्रंप 15 अगस्त को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में मिले थे. यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए हुई अलास्का बैठक विफल रही थी जिसके बाद से ट्रंप प्रशासन रूस को निशाना बनाने के लिए दो तरह की रणनीति पर काम कर रहा है. इसी के तहत रूस की विशाल तेल अर्थव्यवस्था एक बार फिर अमेरिका के निशाने पर है.

Advertisement

पहली रणनीति- अमेरिका ने यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइल देने की तैयारी कर रहा है. इससे यूक्रेन को रूस को निशाना बनाने और रूस के तेल रिफाइनरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करने में मदद मिलेगी.

दूसरी रणनीति- रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदारों, चीन और भारत पर टैरिफ बढ़ाना और फिर व्यापार वार्ताओं में फायदा उठाना.

रूसी तेल की खरीद को लेकर चीन पर 500% टैरिफ की तैयारी

15 अक्टूबर को 85 अमेरिकी सीनेटरों ने एक कानून का समर्थन किया जो ट्रंप को रूसी तेल खरीदने के लिए चीन पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने का अधिकार देता है. उसी दिन यूके ने रूसी तेल की रिफाइनिंग को लेकर एक भारतीय रिफाइनरी पर प्रतिबंध लगा दिया.

तेल रूस की अर्थव्यवस्था का लगभग 20 प्रतिशत और उसके निर्यात राजस्व का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा है. रूस सऊदी अरब के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक है और प्रतिदिन लगभग 70 से 80 लाख बैरल तेल का निर्यात करता है.

ट्रंप रूसी तेल को निशाना बनाने के लिए पिछले बाइडेन प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों से आगे बढ़ रहे हैं. 2022 में, अमेरिका के नेतृत्व वाले विकसित देशों के समूह जी7 ने रूसी तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल का प्राइस कैप लगा दिया था यानी रूस अपने तेल को इससे अधिक कीमत पर नहीं बेच सकता था.

Advertisement

पिछले बाइडेन प्रशासन ने विशेष रूप से भारत जैसे रणनीतिक सहयोगियों को निशाना नहीं बनाया, जो सस्ते रूसी तेल के सबसे बड़े खरीदार थे.

बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू जेट, पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें और अब्राम्स टैंक जैसे उन्नत हथियार दिए, लेकिन टॉमहॉक जैसी आक्रामक लंबी दूरी की मिसाइल सिस्टम देने से मना कर दिया था.

लेकिन अब अमेरिकी नेतृत्व में पश्चिमी देश तथाकथित शैडो फ्लीट को भी निशाना बना रहे हैं जो कि 600 से अधिक पुराने बीमा रहित तेल टैंकरों का एक गुप्त बेड़ा है जिसका इस्तेमाल रूस प्रतिबंधों से बचने के लिए करता है. ये जहाज प्रतिदिन 70 लाख बैरल से अधिक तेल चीन और भारत को भेजते हैं.

रूसी तेल पर लगे प्राइस कैप को और सख्त करने की तैयारी में EU

यूरोपीय संघ रूसी तेल पर लगे प्राइस कैप को और कम करके 50 डॉलर प्रति बैरल करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो रूस को राजस्व में 30 से 40 प्रतिशत का झटका लगेगा- सालाना लगभग 25 से 30 अरब डॉलर का नुकसान. रूसी राजस्व पहले ही कम हो रहा है क्योंकि रूस विदेशी खरीदारों को रियायती दरों पर तेल बेचता है.

इस अगस्त में, यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरियों पर अपने लंबी दूरी के ड्रोन हमलों को तेज कर दिए. इन हमलों ने रूस के तेल उत्पादन, निर्यात राजस्व और सैन्य रसद में बाधा पहुंचाने के लिए रूस के ऊर्जा क्षेत्र में प्रमुख केंद्रों को निशाना बनाया है.

Advertisement

पश्चिम के खिलाफ रूस की तैयारी

पश्चिम की इस रणनीति के खिलाफ रूस पूर्व के अपने सहयोगियों की तरफ रुख कर रहा है. रूस ने चीन को पावर ऑफ साइबेरिया-2 गैस पाइपलाइन पर सहमत होने के लिए राजी किया, जो यूरोप को नॉर्डस्ट्रीम पाइपलाइन के नुकसान की भरपाई करेगा. इससे दोनों का आर्थिक सहयोग भी मजबूत होगा.

रूस अपने रणनीतिक साझेदार भारत को अपने पाले में रखने के लिए हाइपरसोनिक मिसाइल, परमाणु-संचालित हमलावर पनडुब्बी और लड़ाकू जेट जैसे अत्याधुनिक हथियारों की एक लिस्ट तैयार कर रहा है.

ये सभी घटनाएं ऐसे वक्त में हो रही हैं जब द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप का सबसे लंबा युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) अब से ठीक चार महीने बाद अपने चौथे साल में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में मोदी सरकार के पास अपनी ऊर्जा और सुरक्षा रणनीति पर बढ़ते अमेरिकी दबाव के लिए खुद को तैयार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement