US: एरिजोना में कमला हैरिस के इलेक्शन कैंपेन ऑफिस पर गोलीबारी

कमला हैरिस के दफ्तर पर एक महीने में दूसरी बार अटैक हुआ है. एरिजोना के टेम्पे (Tempe) शहर में चुनाव प्रचार कार्यालय को इससे पहले भी निशाना बनाया जा चुका है. 16 सितंबर को पेलेट गन का इस्तेमाल कर ऑफिस की सामने की खिड़कियों पर गोलियां चलाई गई थीं.

Advertisement
कमला हैरिस के दफ्तर पर हमला (फाइल फोटो) कमला हैरिस के दफ्तर पर हमला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

अमेरिका (USA) के एरिजोना राज्य में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के चुनाव अभियान दफ्तर पर गोलीबारी की गई. एक महीने में यह दूसरी बार है, जब टेम्पे शहर में कार्यालय को निशाना बनाया गया. दफ्तर की सामने की खिड़कियों पर पेलेट गन से गोली चलाई गई. मंगलवार को NBC News को दिए गए एक बयान में, टेम्पे पुलिस ने कहा, "यह घटना पिछली रात हुई थी, डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी कार्यालय में 'गोलीबारी से नुकसान' होने की बात सामने आई है. हालांकि, किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement

The New York Post की रिपोर्ट के मुताबिक, टेम्पे पुलिस के पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर सार्जेंट रयान कुक ने कहा, "घटना के वक्त कार्यालय परिसर के अंदर कोई नहीं था, लेकिन ताजा हमले से उस बिल्डिंग में काम करने वालों के साथ-साथ आस-पास रहने वालों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होती है."

मौके से जुटाए गए सबूत

लोकल टीवी स्टेशनों ने फुटेज दिखाई, जिसमें दफ्तर के एक दरवाजे में दो और खिड़कियों में दो गोलियों के निशान दिखाई दिए. मौजूदा वक्त में घटना की जांच अभी चल रही है, जिसमें जासूस क्राइम प्लेस से इकट्ठा किए गए साक्ष्यों पर जांच कर रहे हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि दफ्तर के कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य लोगों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की पुष्टि करते हुए, एरिजोना डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ योलांडा बेजारानो (Yolanda Bejarano) ने एक बयान में कहा, "यह बेहद दुखद है कि एरिजोना डेमोक्रेटिक पार्टी हिंसा का टारगेट बन गई है." उन्होंने कहा कि हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस खतरे को गंभीरता से लिया जाए और हमारे कर्मचारी काम के दौरान सुरक्षित रहें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अगर चुनाव हारा तो...', कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव अभियान का बिगुल बजने के बाद गोलाबरी और हिंसा की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी एक ज्यादा बार हमले हो चुके हैं. उन पर हुई गोलीबारी के दौरान कान में चोट भी लगी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement