'अगर चुनाव हारा तो...', कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कहा ऐसा?

US Presidential election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अहम घोषणा की है. ये घोषणा उनके 2028 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो हारते हैं तो 2028 में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे (Photo- AP) डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो हारते हैं तो 2028 में राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे (Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो चुनाव में अपनी हार की संभावना पर बहुत कम बात करते हैं लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अगर वो 5 नवंबर को होने वाला चुनाव हार जाते हैं तो फिर दोबारा कभी राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे. 78 साल के ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि चुनाव में जीत उनकी ही होगी.

Advertisement

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे ट्रंप ने एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं. ट्रंप ने न्यूज प्रोग्राम 'Full Measure' में कहा कि अगर वो कमला हैरिस के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव हार जाते हैं तो दोबारा राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यही चुनाव मेरा आखिरी होगा, मुझे नहीं लगता कि मैं 2028 का चुनाव लड़ूंगा.' ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस चुनाव में वो सफल होंगे.

एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैरिस और ट्रंप

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हालिया सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप और हैरिस अमेरिका के प्रमुख राज्यों में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. ट्रंप 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडेन से हार गए थे लेकिन उन्होंने हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. ट्रंप का दावा था कि चुनाव में धांधली हुई है और इसे लेकर कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज भी लेकर आए थे.

Advertisement

इसके बाद 6 जनवरी, 2021 को, ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. 2016 से 2020 तक राष्ट्रपति रहे ट्रंप पर चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश के लिए कई आपराधिक आरोप लगे हैं. ट्रंप ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

अगर ट्रंप 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होते हैं तो उस वक्त उनकी उम्र 82 साल होगी.

इधर, 59 साल की कमला हैरिस ने इस चुनाव को अमेरिकी लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया है. वो आवास की लागत, महंगाई जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके चुनाव अभियान में महिलाओं के अबॉर्शन का अधिकार भी अहम मुद्दा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement