'गाजा में इजरायली कार्रवाई नरसंहार नहीं...', डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध के लिए हमास को बताया जिम्मेदार

गाजा में इजरायली सेना के हमले और सहायता प्रतिबंधों के कारण व्यापक भुखमरी और कुपोषण से हुई मौतों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी है. ह्यूमैनिटेरियन ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि गाजा में पहुंची सहायता की मात्रा पर्याप्त नहीं है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (Photo: AP) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (Photo: AP)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रहे युद्ध को नरसंहार मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि इजरायल में 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमले के दौरान कुछ भयानक चीजें हुईं जिसके कारण इस युद्ध की शुरुआत हुई. व्हाइट हाउस में सोमवार को पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या वह गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल की प्रतिक्रिया को नरसंहार मानते हैं? उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा है. वे युद्ध में हैं.'

Advertisement

गाजा के बारे में विस्तृत जानकारी मांगे जाने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया कि अमेरिका गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोगों को भोजन मिले... हम चाहते हैं कि इजरायल उन्हें खाना मिलने दे. हम नहीं चाहते कि लोग भूखे रहें, और हम नहीं चाहते कि लोग भूख से मरें.' इजरायल ने पिछले रविवार को घोषणा की थी कि वह गाजा में अधिक सहायता पहुंचाने के लिए कुछ क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियां रोक देगा.

गाजा में भुखमरी के हालात, कुपोषण से मौतें

गाजा में इजरायली सेना के हमले और सहायता प्रतिबंधों के कारण व्यापक भुखमरी और कुपोषण से हुई मौतों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी है. ह्यूमैनिटेरियन ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि गाजा में पहुंची सहायता की मात्रा पर्याप्त नहीं है. मानवीय सहायता गाजा में तीन तरीकों से पहुंच रही है: हवाई मार्ग से, इजरायली सेना द्वारा पिछले सप्ताह बनाए गए ह्यूमैनिटेरियन कॉरिडोर का उपयोग करके अमेरिका और इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा, तथा संयुक्त राष्ट्र और अन्य सहायता संगठनों के माध्यम से.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये है गाजा की असली भुखमरी...', अकाल की आशंकाओं के बीच इजरायल ने शेयर की बंधक की तस्वीर

गाजा में भुखमरी का संकट ​इस साल मार्च में काफी बढ़ गया, जब इजरायल ने हमास के साथ युद्ध विराम के बीच गाजा में सहायता पहुंचाने वाले मार्गों को अवरुद्ध कर दिया. इजरायल ने मई में नाकाबंदी हटा ली थी, लेकिन महीनों से उसने सीमित मात्रा में ही सहायता को इस क्षेत्र में पहुंचने दिया है, जिसका अधिकांश हिस्सा अमेरिका और इजरायल समर्थित समूह, जिसे गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है, द्वारा वितरित किया गया है.

गाजा में पहुंचने वाली सहायता की मात्रा सीमित

हालांकि, मानवीय संगठनों का कहना है कि गाजा में पहुंची सीमित सहायता को वितरित करने के उनके प्रयासों में इजरायली प्रतिबंधों के कारण बाधा आ रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि पिछले रविवार को इजरायल द्वारा कुछ प्रतिबंध हटाने का वादा करने के बाद भी, गाजा में पहुंचने वाली सहायता की मात्रा सीमित ही है. 

यह भी पढ़ें: भूख से बिलखते बच्चे, भोजन के लिए उमड़ती भीड़ और कूड़े में खाना तलाशती जिंदगियां... गाजा की ये सैटेलाइट तस्वीरें झकझोर देंगी

इस बीच डब्ल्यूएफपी (वर्ल्ड फूड प्रोग्राम) ने कहा है कि उसे गाजा के अंदर राहत सामग्री लेकर आ रहे ट्रकों को सुरक्षित रूप से ले जाने के लिए तेजी से अप्रूवल और क्लीयरेंस की आवश्यकता है, साथ ही इजरायली सैनिकों को इसमें सहयोग करना होगा. डब्ल्यूएफपी ने मांग की है कि राहत सामग्री वाले ट्रकों के काफिले, फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स के पास इजरायली सैनिक हथियारों के साथ न खड़े हों और यह सुनिश्चित किया जाए कि गोलीबारी की कोई घटना ना हो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement