'ईरान की हार तय...', G7 की बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया इजरायल का समर्थन

कनाडा में आयोजित G7 की बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल का समर्थन किया. ट्रंप ने कहा है कि ईरान इजरायल के खिलाफ संघर्ष में जीत नहीं सकेगा. इससे पहले काफी देर हो जाए उसे बातचीत से मुद्दे को हल करना चाहिए.

Advertisement
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 की बैठक में इजरायल का समर्थन किया (फोटो क्रेडिट - AP) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 की बैठक में इजरायल का समर्थन किया (फोटो क्रेडिट - AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि ईरान इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष में जीत नहीं सकता, काफी देर हो जाए उससे पहले बातचीत पर लौटना चाहिए. ट्रंप ने यह बयान कनाडा में चल रही G7 की बैठक में दिया है.

रॉयटर्स और CBS न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि ट्रंप ने G7 के बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. यह बयान ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम करने और पश्चिम एशिया में स्थिरता बनाए रखने की अपील करता है.

Advertisement

ट्रंप ने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर रूस को G7 (पूर्व में G8) से बाहर निकालने को लेकर हमला बोला है.

डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान ऐसे समय सामने आया है जब इजरायल ने ईरान के रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पर हमला किया और बुशहर प्रांत में स्थित दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस संयंत्र पर हमला किया. 

इजरायल के इस ऑपरेशन में ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों और सेना के शीर्ष अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया. 

इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लाइन' के विरुद्ध ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' लॉन्च किया. शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक ईरान की ओर से इजरायल पर हमले किए. 

यह भी पढ़ें: कैसे शुरू हुआ ईरान-इजरायल टकराव, चार दिनों में हालात कैसे बदले, जानें पूरी टाइमलाइन

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने G7 से पहले ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका या उसके किसी संपत्ति पर ईरान हमला करता है तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे - ऐसी ताकत जो दुनिया ने पहले कभी देखी नहीं होगी.

ईरान की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इजरायल की ओर से शुक्रवार से किए गए हमलों में अब तक 224 लोगों की मौत हो गई और 1277 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, ये नहीं बताया गया इनमें कितने नागरिक या सैन्य कार्मिक हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement