पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक-मिसाइल प्रोग्राम पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध, भड़का इस्लामाबाद

पाकिस्तान ने 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. ऐसा करने वाला वो दुनिया का सातवां देश बन गया था. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु वारहेड्स हैं. इस्लामाबाद ने परमाणु प्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है, जो परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का मुख्य आधार है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीरेंः AFP)  (प्रतीकात्मक तस्वीरेंः AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान के लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से संबंधित नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जिसमें उस सरकारी रक्षा एजेंसी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है जो इस कार्यक्रम की देखरेख करती है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि ये प्रतिबंध उस कार्यकारी आदेश के तहत लगाए गए हैं जो 'विनाशकारी हथियारों को बढ़ावा देते हैं और उनके प्रक्षेपण के साधनों को लक्षित करता है.'

Advertisement

प्रतिबंधों के तहत इन संस्थाओं की कोई भी अमेरिकी संपत्ति फ्रीज की जाएगी और अमेरिकी नागरिकों को इनके साथ व्यापार करने से रोक दिया गया है.

पाकिस्तान ने भी दिया बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी कार्रवाई "दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपाती" है और यह क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचाएगी. 

यह भी पढ़ें: UN में पाकिस्तान के प्रस्ताव पर विदेशी मीडिया में 'भ्रामक' रिपोर्टिंग, विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

राज्य विभाग की एक फैक्टशीट के अनुसार, इस्लामाबाद स्थित नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (NDC) ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षण उपकरण के लिए सामान हासिल करने की कोशिश की थी. इसमें कहा गया कि NDC "पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए जिम्मेदार है," जिसमें शाहीन परिवार की मिसाइलें भी शामिल हैं.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान ने 1998 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. ऐसा करने वाला वो दुनिया का सातवां देश बन गया था. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पास लगभग 170 परमाणु वारहेड्स हैं. इस्लामाबाद ने परमाणु प्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है, जो परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का मुख्य आधार है.

अमेरिका ने जिन अन्य संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें Affiliates International, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड और रॉकसाइड इंटरप्राइजेज शामिल हैं जो कराची में स्थित हैं. ये कंपनियां NDC के साथ मिलकर कार्य करती थीं. मिलर ने कहा, "अमेरिका प्रसार और उससे जुड़े सप्लाई गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement