'यूक्रेन अभी जिंदा है, कभी हथियार नहीं डालेगा' जेलेंस्की की स्पीच पर अमेरिकी कांग्रेस में खूब बजीं तालियां

जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद में कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में होना और इस निराशाजनक समय में आप सभी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यूक्रेन झुका नहीं है. यूक्रेन में अभी जोश बाकी है और वह मुस्तैदी से लड़ रहा है.

Advertisement
अमेरिकी संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Photo: AP) अमेरिकी संसद में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

रूस और यूक्रेन युद्ध के 300 दिन पूरे होने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की फिलहाल अमेरिका में हैं. उन्होंने यहां बुधवार को अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए रूस पर जोरदार हमले किए.

जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद में कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में होना और इस निराशाजनक समय में आप सभी से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यूक्रेन झुका नहीं है. यूक्रेन ने हथियार नहीं डाले हैं. यूक्रेन में अभी जोश बाकी है और वह मुस्तैदी से लड़ रहा है.

Advertisement

यूक्रेन कभी हथियार नहीं डालेगा

जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस में होना और आप सबसे बात करना बहुत सम्मान की बात है. सब तरह की निराशा और हताशा के बावजूद यूक्रेन हथियार नहीं डालेगा. यूक्रेन अभी जिंदा है और मुस्तैदी से लड़ रहा है. हमें किसी तरह का डर नहीं है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने हमले का पहला चरण जीत लिया है. हम दुनिया की नजरों में रूस को हरा चुके हैं. 

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने हमले के पहले चरण को जीत लिया है. रूस ने हम पर नियंत्रण खो दिया है. यह लड़ाई अब रोकी नहीं जा सकती. इसलिए इस युद्ध के बीच हम अपने देश को सुरक्षित महसूस कराने के लिए तैयार हैं. आपके प्यार, सम्मान और सहयोग का शुक्रिया. यूक्रेन आपकी इस दरियादिली को हमेशा याद रखेगा. 

Advertisement

'अमेरिकी पैसा चैरिटी नहीं, बल्कि निवेश'

जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद में दिए अपने संबोधन में यह भी साफ किया कि अमेरिका जो पैसा हमें मदद के लिए दे रहा है,वह किसी तरह की चैरिटी नहीं बल्कि एक तरह का निवेश है.

उन्होंने कहा कि आपका (अमेरिका) पैसा चैरिटी नहीं है. यह वैश्विक सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए किया गया निवेश है. 

जेलेंस्की को दो मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बुधवार को जब अमेरिकी संसद में संबोधन खत्म हुआ तो उनका अमेरिकी सांसदों ने दो मिनट तक खड़े होकर अभिवादन किया. इस साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से यह जेलेंस्की का यूक्रेन से बाहर पहला विदेशी दौरा है.

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के एक सहयोगी के मुताबिक, जेलेंस्की के अमेरिकी दौरा और अमेरिकी संसद में उनके संबोधन की योजना अक्टूबर में ही बननी शुरू हो गई थी. 

अमेरिका से 1.85 बिलियन डॉलर की मदद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्की को एक बड़ी सौगात मिली है. अमेरिका के रक्षा विभाग ने यूक्रेन को 1.85 बिलियन (1.85 अरब) डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा मदद देने का ऐलान किया है. इस मदद को 2 भागों में बांटा गया है. इसमें 1 बिलियन डॉलर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से दिए गए हैं तो वहीं 850 मिलियन डॉलर यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (USAI) के जरिए दिए गए हैं. अमेरिका, यूक्रेन को 50 अरब डॉलर की सैन्य मदद पहले ही दे चुका है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement