यूक्रेन ने रूस पर रात के अंधेरे में किया बड़ा ड्रोन अटैक, बंद किया गया मॉस्को का वनुकोवो एयरपोर्ट

रूस की राजधानी मॉस्को में यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया है. मॉस्को के मेयर ने बताया कि रात के समय यूक्रेनी ड्रोन हमले में दो कार्यालय ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इस हमले के बाद मॉस्को का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.

Advertisement
यूक्रेन ने मॉस्कों की दो इमारतों पर किया ड्रोन हमला यूक्रेन ने मॉस्कों की दो इमारतों पर किया ड्रोन हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

मॉस्को पर यूक्रेन ने बडा हमला किया है. यूक्रेनी सेना के ड्रोन ने मास्को में दो इमारतों को निशाना बनाया है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. मॉस्को के मेयर ने बताया कि रात के वक्त ये हमला किया गया जिसमें इमारतों को नुकसान पहुंचा है. मेयर सरगेई सोबयानिन ने कहा कि दोनों ऑफिस टावरों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन कोई शख्स घायल नहीं हुआ.

Advertisement

एयरपोर्ट बंद

इस हमले के बाद रूस ने मॉस्को के वनुकोवो हवाईअड्डा को बंद कर दिया है और यहां से उड़ान भरने और लैंड होने वाली फ्लाइट्स को रि-डायरेक्ट कर दिया है. यूक्रेनी सीमा से लगभग 500 किमी (310 मील) दूर स्थित मॉस्को और उसके आसपास के क्षेत्र को यूक्रेन में संघर्ष के दौरान शायद ही ड्रोन से निशाना बनाया गया हो.

रूस का अमेरिका पर आरोप

इस महीने की शुरुआत में, ड्रोन हमलों की एक सीरीज ने शहर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित एक हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया था. रूस ने कहा था कि उसने उस रात पांच यूक्रेनी ड्रोन गिराए थे. रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे हमले 'अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों द्वारा कीव शासन को प्रदान की गई मदद के बिना संभव नहीं होंगे.'

Advertisement

शुक्रवार को रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन की सीमा से लगे दक्षिणी रोस्तोव क्षेत्र में दो यूक्रेनी मिसाइलों को रोका है, जिसमें तगानरोग शहर पर मलबा गिरने से कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे. पिछले साल फरवरी में मॉस्को द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान शुरू के बाद से यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्रों में नियमित ड्रोन हमले और गोलाबारी देखी गई है.

पुतिन ने कही ये बात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा था कि एक अफ्रीकी पहल यूक्रेन में शांति का आधार हो सकती है लेकिन यूक्रेनी हमलों की वजह से समस्या जटिल होती जा रही है.  शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात करने के बाद पुतिन मीडिया से बात कर रहे थे.

कुछ दिन पहले भी किया था हमला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले माकिव्का शहर पर हमला किया था. रात में किए गए हमले में यूक्रेनी फौज ने अमेरिका से हासिल किए हिमरास रॉकेट्स (HIMRAS) का इस्तेमाल किया था. यूक्रेनी फौज ने दो रॉकेट टारगेट करके तेल और आयुध डिपो पर दागे. रॉकेट्स ने सटीक निशाना लगाया.रॉकेट के टकराने से पहला धमाका छोटा था. लेकिन धीरे-धीरे ये बड़ा होने लगा. हथियारों के जखीरे में आग लगने की वजह से वहां से छोटे-छोटे रॉकेट छूट रहे थे. विस्फोट हो रहे थे. थोड़ी देर बाद दूसरा बड़ा धमाका हुआ. बेहद बड़ा. ये धमाका तेल डिपो में विस्फोट की वजह से था. विस्फोट के बाद हवा में आग का मशरूम बन गया.

Advertisement

इससे ठीक पहले अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क ए माइली ने कहा था कि यूक्रेन की फौज धीमे और रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. हालांकि रूस के कब्जे वाले इलाकों पर यूक्रेन को फिर से कब्जा करने में समय लग रहा है. इसमें देरी से दिक्कत हो सकती है. यह जितना लंबा खिचेगा, उतना ही ज्यादा जानमाल का नुकसान होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement