ट्रंप की टेढ़ी नजर जेलेंस्की पर, अगर हटाए गए तो कौन संभालेगा सत्ता, ये हैं बड़े चेहरे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि जेलेंस्की को पद से हटाकर किसी नए चेहरे को सत्ता में बैठाया जाए. ऐसे में सवाल उठता है कि जेलेंस्की की जगह वे कौन से चेहरे हैं, जिन्हें यूक्रेन की बागडोर दी जाए.

Advertisement
दिमित्री कुलेबा, पेट्रो पेरोशेंको और विताली किम दिमित्री कुलेबा, पेट्रो पेरोशेंको और विताली किम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा चुनावी वादा था कि वह सत्ता में आने पर रूस और यूक्रेन युद्ध तुरंत प्रभाव से रुकवा देंगे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि युद्ध रुकवाने से ज्यादा ट्रंप की मंशा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पद से हटाने की है. वह बीते कुछ दिनों से जेलेंस्की पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 

ट्रंप ने हाल ही में जेलेंस्की को तानाशाह बताते हुए कहा था कि यूक्रेन में जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग तेजी से कम हुई है. उन्हें अब पद पर रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे में ट्रंप चाहते हैं कि जेलेंस्की को पद से हटाकर किसी नए चेहरे को सत्ता में बैठाया जाए. ऐसे में सवाल उठता है कि जेलेंस्की की जगह वे कौन से चेहरे हैं, जिन्हें यूक्रेन की बागडोर दी जाए.

Advertisement

इनमें सबसे बड़ा नाम यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पेरोशेंको का है. पेराशंको को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वह यूक्रेन के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं. वह 2014 से 2019 तक यूक्रेन के राष्ट्रपति रहे. उस समय अमेरिका में ट्रंप राष्ट्रपति थे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके बाद वह अगला चुनाव नहीं जीत पाए.

पेट्रो पेरोशेंको के बाद अगला नाम जो चर्चा में है. वह दिमित्रो कुलेबा का है. उन्हें वोलोदिमीर जेलेंस्की का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. यूक्रेन के अगले राष्ट्रपति को लेकर जितने भी सर्वे हुए हैं, उनमें कुलेबा प्रमुखता से आगे रहे हैं. वह जेलेंस्की की सरकार में विदेश मंत्री रहे हैं. उनका 2023 में पाकिस्तान का दौरा बहुत चर्चा में रहा था जहां यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच हथियारों को लेकर डील की बहुत चर्चा हुई थी. 

Advertisement

इसके अलावा तीसरे दावेदार विताली किम हैं. वह यूक्रेन के वह 2020 से मायकोलेव ऑब्लास्ट गवर्नर रह चुके हैं. वह यूक्रेन के बड़े कारोबारी भी हैं. 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तो किम ने माइकोलाइव की रक्षा में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उनके नेतृत्व में रूसी सेना के कई हमले असफल रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement