'तुम्हें बुरी तरह हराया गया...', ट्रंप का ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई पर तीखा हमला, कहा- अब आप नरक में हैं

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि 12 दिन के इजरायली और अमेरिकी हमले ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. ट्रंप ने कहा कि आप (खामेनेई) एक धार्मिक और देश में सम्मानित व्यक्ति हैं. आपको सच बोलना होगा. ट्रंप ने खामेनेई को लेकर कहा कि अब आप नरक में पहुंच गए हैं.

Advertisement
ट्रंप ने खामेनेई पर तीखा हमला किया है ट्रंप ने खामेनेई पर तीखा हमला किया है

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयतुल्लाह अली खामेनेई पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह हकीकत से मुंह मोड़ रहे हैं. साथ ही कहा कि उन्हें बुरी तरह हराया गया है. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया खामेनेई के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान ने अमेरिका और इजरायल को करारा जवाब दिया है और इस युद्ध में जीत हासिल की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी AP के मुताबिक ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि 12 दिन के इजरायली और अमेरिकी हमले ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. ट्रंप ने कहा कि आप (खामेनेई) एक धार्मिक और देश में सम्मानित व्यक्ति हैं. आपको सच बोलना होगा. ट्रंप ने खामेनेई को लेकर कहा कि अब आप नरक में पहुंच गए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात उस समय कही जब खामेनेई ने जोर देकर कहा कि तेहरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला करके अमेरिका के मुंह पर तमाचा मारा है और ईरान पर अमेरिका या इजरायल द्वारा आगे और हमले करने के खिलाफ चेतावनी दी है. 

मैं जानता था खामेनेई कहां छुपे हैं, लेकिन उन्हें मरने नहीं दिया: ट्रंप

ट्रंप ने बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि युद्ध के शुरुआती दिनों में इजरायल ने एक प्लान बनाया था, जिसमें खामेनेई को मारने की बात थी. लेकिन मैंने खुद उस योजना को वीटो कर दिया. क्योंकि मैं जानता था खामेनेई कहां छुपे हुए हैं. मैंने जानबूझकर उन्हें नहीं मरने दिया. मैंने उन्हें एक बेहद भयानक और अपमानजनक मौत से बचाया. इसके लिए उन्हें मुझसे 'धन्यवाद' कहने की ज़रूरत नहीं है.

Advertisement

ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला

अमेरिका ने तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों को टारगेट किया था. बंकर बस्टर बमों से हुए हमलों के बाद फॉर्डो, नतांज और एस्फहान में भारी नुकसान हुआ है. हालांकि अमेरिका की डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की शुरुआती रिपोर्ट कहती है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल "कुछ महीनों" के लिए पीछे गया है, लेकिन CIA और इजरायली खुफिया सूत्रों का मानना है कि नुकसान बहुत बड़ा है.

ट्रंप ने IAEA जांच की बात दोहराई

ट्रंप ने कहा कि भविष्य में बातचीत के दौरान ईरान को IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) या किसी अन्य भरोसेमंद संस्था को जांच की अनुमति देनी होगी, ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि ईरान दोबारा परमाणु कार्यक्रम शुरू नहीं कर रहा है.

वार्ता जल्द शुरू होने की उम्मीद

व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार अमेरिका और ईरान के बीच जल्द ही बातचीत फिर से शुरू हो सकती है. हालांकि, इस महीने की शुरुआत में ओमान में होने वाली छठे दौर की बातचीत इज़रायली हमले के बाद रद्द कर दी गई थी.

ईरान थक चुका है, इज़राइल भी थक चुका हैः ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि क्या मैं आपको बता सकता हूं? वे थक चुके हैं. इज़राइल भी थक चुका है. अभी उनके दिमाग में परमाणु की बात नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement