'इजरायल कतर पर दोबारा हमला नहीं करेगा', ओवल ऑफिस में बोले ट्रंप, कहा- दोहा हमारा सहयोगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कतर में हमास नेताओं पर हमला करने से पहले अमेरिका को कोई सूचना नहीं दी. वहीं, नेतन्याहू के ऑफिस ने इसे इज़रायल की स्वतंत्र कार्रवाई बताया और पूरी जिम्मेदारी ली. उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गाजा में शांति प्रयासों में सहयोग की अपील की.

Advertisement
ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू ने कतर पर हमले से पहले कोई सूचना नहीं दी थी (File Photo: Reuters) ट्रंप ने कहा कि नेतन्याहू ने कतर पर हमले से पहले कोई सूचना नहीं दी थी (File Photo: Reuters)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर में हमास नेताओं पर हमला करने से पहले उन्हें कोई सूचना नहीं दी थी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हमला पूरी तरह से इज़रायल का खुद का फैसला था. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ओवल ऑफिस में ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने (इजरायल) हमें इस बारे में पहले नहीं बताया था. उन्होंने कहा कि कतर अमेरिका का अहम मित्र है और उन्होंने दोहा को भरोसा दिलाया कि इज़रायल फिर कतर पर हमला नहीं करेगा. साथ ही कहा कि दोहा एक बहुत अच्छा सहयोगी रहा है.

Advertisement

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि कतर में हमास नेताओं पर हमला पूरी तरह से इज़रायल की ओर से की गई स्वतंत्र कार्रवाई थी. साथ ही कहा कि इस हमले की योजना इजरायल ने खुद बनाई थी और इसे अंजाम भी इज़रायल ने दिया. हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. 


संघर्ष समाधान में सहयोगी की भूमिका निभाए कतर

उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि कतर को संघर्ष समाधान में सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कतर से कहा कि वह गाजा में बचे 48 बंधकों को छुड़ाने, हमास के हथियार डालने और गाजा के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए मदद करे. रुबियो ने इज़रायल के पीएम नेतन्याहू के साथ मिलकर दोहा को रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया.

नेतन्याहू ने दिया हमले का संकेत?

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कतर पर हुए हमले की आलोचना को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी हमास नेताओं पर 'जहां कहीं भी हों' हमले करने से पीछे नहीं हटेंगे. इतना ही नहीं, नेतन्याहू ने ज़ोर देकर कहा कि कतर में रह रहे हमास के नेताओं को खत्म करने से सभी बंधकों को रिहा करने और गाजा में युद्ध समाप्त करने की मुख्य बाधा दूर हो जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement