अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित (20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे) डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत 'डेनाली' का नाम बदलकर फिर से 25वें अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकिनले (William McKinley) के नाम पर करेंगे. मैकिनले 1897 से 1901 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे. पद पर रहते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी.
डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 में विलियम मैकिनले माउंटेन का नाम बदलकर डेनाली माउंटेन कर दिया था. बता दें कि अलास्का में दशकों से यह मांग की जा रही थी कि माउंट मैकिनले का नाम बदला जाए. बराक ओबामा ने राज्य की इस मांग को स्वीकार करते हुए उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत को माउंट डेनाली नाम दिया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने अब पनामा को दी धमकी, कहा- नहर में अमेरिकी जहाजों से फीस लिया तो...
पर्वत का नाम 1975 में विवाद का विषय बना
डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना के फीनिक्स में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने माउंट मैकिनले का नाम हटा दिया. वह एक महान राष्ट्रपति थे. मैं अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम एक बार फिर माउंट मैकिनले के नाम पर रखूंगा. क्योंकि मुझे लगता है कि वह इसके हकदार हैं.' उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम 1975 में विवाद का विषय बन गया, जब अलास्का विधानमंडल ने अमेरिकी संघीय सरकार से आधिकारिक तौर पर इसका नाम 'माउंट मैकिनले' से 'डेनाली' रखने को कहा.
1896 में माउंट डेनाली हो गया माउंट मैकिनले
1896 में एक सोने के खोजकर्ता द्वारा इस पर्वत को अनौपचारिक रूप से माउंट मैकिनले नाम दिया गया था, और 1917 में संघीय सरकार द्वारा विलियम मैकिनले की स्मृति में इस पर्वत का नाम आधिकारिक तौर पर माउंट मैकिनले रख दिया गया. अलास्का के मूल निवासियों को डेना या दीना कहा जाता है. उन्हीं के नाम पर उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत को 'डेनाली या दीनाली' कहा गया, जिसका अर्थ होता है सबसे ऊंचा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की ताजपोशी से पहले रूस पर ताबड़तोड़ क्यों अटैक कर रहा यूक्रेन, क्या है जेलेंस्की का प्लान?
अलास्का में पर्वत का नाम बदलने का था विरोध
1975 में, अलास्का राज्य ने अमेरिकी सरकार से अनुरोध किया कि पहाड़ को आधिकारिक तौर पर डेनाली के रूप में मान्यता दी जाए, क्योंकि यह अब भी राज्य में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान्य नाम था और अलास्का के मूल निवासियों के दिल के करीब था. 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दशकों से चले आ रहे इस विवाद को समाप्त करने की ठानी और अलास्का के मूल निवासियों के सम्मान में उत्तर अमेरिका की सबसे ऊंचे पर्वत का नाम फिर से 'माउंट डेनाली' कर दिया. इस पर्वत चोटी की ऊंचाई 20,000 फीट (6,100 मीटर) से अधिक है.
aajtak.in