रूस के कजान शहर में भीषण अटैक हुआ है. कजान शहर में सीरियल ड्रोन (UAV) अटैक किए गए हैं. ये हमले कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में हुए हैं. हमले के कारण भारी नुकसान होने की बात सामने आ रही है. हालांकि, रूस का कहना है कि उन्होंने एक ड्रोन को नष्ट कर दिया है. रूस इसे यूक्रेन द्वारा किया गया हमला बता रहा है. लेकिन ये हमला क्यों हुआ, इसके क्या परिणाम होंगे साथ ही अमेरिका का क्या रुख रहेगा इसपर एक्सपर्ट ने अपनी राय जाहिर की है.
'रूस पर हो सकते हैं और हमले'
आजतक से बातचीत में एक्सपर्ट की मिली-जुली प्रतक्रिया रही. एक एक्सपर्ट ने कहा कि रूस ने हाल ही में अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया था कि वह सुलह के लिए तैयार है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इस तरह के हमले के बाद रूस यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हमला कर सकता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक, जो बाइडन के जाने के बाद इसी बात का डर था कि अमेरिका के डीप स्टेट नहीं चाहते हैं कि युद्ध रुके. वे और बड़े हमले करा सकते हैं. आज का हमले इस बात का संदेश देना था कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ये तय कर लें कि अब रूस जवाबी हमला करता है तो वे यूक्रेन की मदद करेंगे. इसको एक बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले दिनों में रूस पर और बड़े हमले हो सकते हैं. ताकि रूस भी जवाब में हमला करे और ये लड़ाई और लंबी चले.
'यूक्रेन की महाक्षमता बढ़ रही है'
आजतक से बातचीत में सामरिक विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने कहा कि इस हमले के साथ यह कहा जा सकता है कि यूक्रेन की महाक्षमता बढ़ रही है. क्योंकि कजान के भीतर घुसकर हमला करना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि जबसे अमेरिका ने यूक्रेन को नए हथियार दिए हैं तबसे ये बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नए तरीके का युद्ध शुरू हो गया है, जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुशांत सरीन ने कहा कि दोनों देश युद्ध खत्म करना चाहेंगे. लेकिन यूक्रेन अपनी ताकत दिखाकर युद्ध खत्म करना चाहेगा. उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद रूस कोई बहुत ज्यादा आक्रामक होगा ऐसा नहीं लगता है, क्योंकि युद्ध तो लगातार चल रहा है और रूस चाहता तो अब तक इस लड़ाई को सेटल कर चुका होता.
खाली कराई गईं आसपास की दूसरी इमारतें
रूस की तरफ से सामने आ रही जानकारी से कयास लगाए जा रहे हैं कि हमले वाले इमारतों में रहवासी रह रहे थे. इसलिए इस हमले में जनहानि की बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. हालांकि, अब तक किसी की मौत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. किसी और हमले की आशंका के चलते एहतियात बरतते हुए आसपास की हाई राइज इमारतों को भी खाली करा लिया गया है. वहीं, रूस के कजान शहर के एयरपोर्ट से उड़ानें भी रोक दी गई हैं.
aajtak.in