कोलंबिया पर आरोपों के बाद राष्ट्रपति पेट्रो से ट्रंप की हुई लंबी बातचीत, ड्रग नीति और भविष्य की बैठक पर बनी सहमति

डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के बीच पहली बार फोन वार्ता हुई, जिससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी है. पिछले महीनों में ट्रंप ने पेट्रो पर कोलंबिया को अमेरिका की ओर कोकीन भेजने का आरोप लगाया था और प्रतिबंध लगाए थे, जिससे द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण थे.

Advertisement
संयुक्त राज्य अमेरिका और कोलंबिया के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद (Photo: AP) संयुक्त राज्य अमेरिका और कोलंबिया के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:33 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के बीच लगभग 45 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई, जिसे दोनों देशों के रिश्तों में संभावित बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. यह बातचीत ट्रंप के फिर से सत्ता संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली सीधे बातचीत थी, खासकर ऐसे समय जब ट्रंप ने कोलंबिया पर कड़े आरोप लगाए थे.

Advertisement

हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे. ट्रंप ने पेट्रो पर कोलंबिया को “कोकीन बनाने और उसे अमेरिका भेजने” का आरोप लगाया था और सैन्य कार्रवाई की संभावनाओं पर भी विचार व्यक्त किया था. 

अक्टूबर 2025 में ट्रंप प्रशासन ने पेट्रो, उनके परिवार और एक कोलंबियाई अधिकारी के खिलाफ ड्रग व्यापार में शामिल होने के आरोपों के चलते प्रतिबंध लगाए थे. इसके अलावा, सितंबर 2025 में कोलंबिया को नारकोटिक्स नियंत्रण में विफल देश घोषित किया गया था, जिसने दोनों देशों के बीच सहयोग को गंभीर झटका पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: 'हथियार छोड़ने की कसम ली थी, लेकिन देश के लिए फिर उठाऊंगा बंदूक...', मादुरो के बाद पेट्रो का ट्रंप को खुला चैलेंज

अब बातचीत में दोनों नेताओं ने अपने मतभेदों को खुले मन से चर्चा की और इसे सम्मानजनक तथा रचनात्मक बताया गया. ट्रंप ने इस वार्ता की प्रशंसा की और व्हाइट हाउस में शिखर बैठक की योजना बनने की पुष्टि की. पेट्रो ने कहा कि उन्होंने संवाद फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और दोनों राष्ट्रों के बीच काम जारी रखना चाहिए.

Advertisement

यह बातचीत दिखाती है कि दोनों देशों ने अपनी ऐतिहासिक साझेदारी को बनाए रखने का प्रयास शुरू कर दिया है, खासतौर पर ड्रग नीति और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर. कोलंबिया, जो अमेरिका का एक प्रमुख गैर-NATO सहयोगी है, इस नए संवाद के माध्यम से द्विपक्षीय तनावों को कम करने की कोशिश करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement