ट्रंप को फिर आई भारत की याद... PM मोदी को बताया 'सबसे अच्छा दोस्त', बोले- सफल होगी ट्रेड पर बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में सफल नतीजे निकलेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं और वह अपने 'बहुत अच्छे दोस्त' प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement
ट्रंप ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं. (File Photo - AP) ट्रंप ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हैं. (File Photo - AP)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 10 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वॉशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में 'सफल परिणाम' निकलेगा. उन्होंने आगे कहा कि वे आने वाले हफ्तों में अपने 'बहुत अच्छे दोस्त' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.

'अपने दोस्त पीएम मोदी से बात करने के लिए उत्सुक'

Advertisement

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से आगामी हफ्तों में बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा यकीन है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए इस वार्ता का सफल निष्कर्ष निकलेगा.'

भारत-अमेरिका संबंधों को बताया था 'खास'

इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने अमेरिका-भारत संबंधों को 'खास' बताया और अपने और पीएम मोदी के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया. ट्रंप ने कहा, 'मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. मैं हमेशा दोस्त रहूंगा, लेकिन मुझे फिलहाल जो वह कर रहे हैं, वह मुझे पसंद नहीं है. लेकिन भारत और अमेरिका का संबंध बहुत खास है. चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी हमारे बीच थोड़े मतभेद हो जाते हैं.'

Advertisement

जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और इसे पूरा स्वीकार करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement