चीन: टेकऑफ के वक्त रनवे पर भयंकर एक्सीडेंट, पलभर में आग की लपटों में घिरा विमान

चीन के चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया. इस वजह से विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे.

Advertisement
चीन में तिब्बत एयरलाइन के विमान में लगी आग. (फोटो- चीनी मीडिया) चीन में तिब्बत एयरलाइन के विमान में लगी आग. (फोटो- चीनी मीडिया)

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • चीन के चूंगचींग में बड़ा हादसा
  • तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसला

चीन के चूंगचींग (Chongqing) में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के वक्त रनवे पर फिसल गया. इस वजह से विमान में आग लग गई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विमान में 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे. 

बताया जा रहा है कि आग टेकऑफ के वक्त लगी. विमान में सवार सभी 113 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 25 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

Advertisement


यह विमान चूंगचींग से न्यिंगची जा रहा था. तभी टेकऑफ के वक्त यह हादसा हो गया. इसके बाद विमान में आग लग गई. हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. 

तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन है. Airfleets.net के मुताबिक, इसके पास 28 A319s समेत कुल 39 विमान हैं. 

चीन में 2 महीने पहले हुआ था भीषण हादसा

इससे पहले चीन में 2 महीने पहले ही भीषण हादसा हुआ था. यहां चीन के ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान हादसाग्रस्त हो गया था. यह हादसा गुआंग्शी झुआंग में हुआ था. इस हादसे में 132 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में 123 यात्री और नौ क्रू मेंबर्स सवार थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement