'मेरे बेडरूम पर दागी मिसाइल...', नेतन्याहू का दावा- ईरान ने मुझे मारने की कोशिश की

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने का ट्रंप का सख्त रुख उन्हें टॉप टारगेट बनाता है. उन्होंने साफ कर दिया है कि आप (ईरान) परमाणु हथियार नहीं बना सकते, इसका मतलब है कि यूरेनियम को एनरिच नहीं किया जा सकता.

Advertisement
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

ईरान से जंग के बीच इजरायल लगातार आक्रामक होता जा रहा है. दोनों देशों एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दाग रहे हैं. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि ईरान ने उन्हें और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश की.

नेतन्याहू का दावा है कि ईरान की सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची है. ट्रंप के सख्त रवैये की वजह से ईरान उन्हें अपना दुश्मन नंबर एक मानता है. 

Advertisement

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा कि वे उन्हें (ट्रंप) मारना चाहते हैं. वह दुश्मन नंबर एक है. वह निर्णायक नेता है. उन्होंने कभी ऐसा रास्ता नहीं चुना, जहां उन्हें कमजोर करने के लिए उनसे सांठगांठ की जा सके. 

नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने का ट्रंप का सख्त रुख उन्हें टॉप टारगेट बनाता है. उन्होंने साफ कर दिया है कि आप (ईरान) परमाणु हथियार नहीं बना सकते.

मेरे बेडरूम की खिड़की पर ईरान ने दागी मिसाइल

इजरायली पीएम ने दावा किया कि ईरान ने उनकी हत्या की भी कोशिश की है. ईरान ने उन्हें निशाना बनाकर मिसाइल दागी है. ईरान की यह मिसाइल उनके बेडरूम की खिड़की पर जाकर गिरी. नेतन्याहू ने ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को रोकने की दिशा में खुद को ट्रंप का जूनियर पार्टनर भी बताया.

Advertisement

उन्होंने इजरायल की आक्रामक सैन्य कार्रवाई को न्यायोचित ठहराते हुए कहा कि देश के समक्ष फिलहाल अस्तित्व का खतरा है. ईरान के परमाणु कार्यक्रम की वजह से हम पर हमारे अस्तित्व का खतरा बना हुआ है. पहला, ईरान परमाणु हथियार बनाने के लिए यूरेनियम संवर्धन कर रहा है. दूसरा, ईरान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों के भंडार को सालभर में बढ़ाकर 3600 कर दिया है. वह तीन साल में इसे बढ़ाकर 10 हजार और 26 साल में 20 हजार कर देगा. कोई भी देश, खासकर इजरायल इस खतरे से बच नहीं सकता. 

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल न सिर्फ खुद की रक्षा कर रहा है बल्कि वह दुनिया को भी ईरान के इस खतरे से बचा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement