यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के टॉप अफसर की टारगेट किलिंग, सरेराह मारी गोली

कीव के होलोसीव्स्की में एक अज्ञात व्यक्ति ने SUB के कर्नल की गोली मारकर हत्या कर दी. एसबीयू ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन एसबीयू ने अधिकारी की पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हमले के पीछे के मकसद नहीं पता चला है और न ही किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement
SUB अधिकारी की हत्या कर मौके से जाता आरोपी. SUB अधिकारी की हत्या कर मौके से जाता आरोपी.

aajtak.in

  • कीव,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

यूक्रेन की राजधानी कीव में दिनदहाड़े हमलावर ने यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) के एक वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना रिहायशी इलाके में हुई, जहां से हमलावर पैदल ही मौके से फरार हो गया. यूक्रेनी मीडिया ने बताया कि कीव के होलोसीव्स्की जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल से SUB के कर्नल को पांच गोलियां मारी दी, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. मृतक अधिकारी की पहचान कर्नल इवान वोरोनिच के रूप में की गई है.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे फुटेज में एक व्यक्ति एक रिहायशी इमारत से निकलकर पार्किंग की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. तभी एक अन्य व्यक्ति ने उन पर कई गोलियां चलाता है और फिर भाग गया.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बिल्डिंग और पार्किंग स्थल के लेआउट का सैटेलाइट तस्वीरों से  मिलान करके वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की गई, और फुटेज के टाइमस्टैम्प का इस्तेमाल कर समय की पुष्टि की गई है.

SUB ने की कर्नल की मौत की पुष्टि

इसके अलावा एसबीयू ने भी पुष्टि की है कि मृतक उनके कर्मचारी थे, लेकिन एसबीयू ने अधिकारी की पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं की गई है. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित एसबीयू में कर्नल रैंक के अधिकारी थे.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि अभी तक हमले के पीछे के मकसद नहीं पता चला है और न ही किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है. कीव पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

एसबीयू ने एक बयान में कहा, 'सुरक्षा सेवा और राष्ट्रीय पुलिस इस अपराध की सभी परिस्थितियों को स्पष्ट करने और अपराधियों को पकड़ ने व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.'

SUB ने रूस में किए कई हाई-प्रोफाइल हत्याएं

एसबीयू यूक्रेन की घरेलू खुफिया एजेंसी है. 2022 में रूस के हमले के बाद से एसबीयू रूस में तोड़फोड़ अभियानों और हाई-प्रोफाइल हत्याओं सहित खुफिया अभियानों में ज्यादा सक्रिय हो गई है. इनमें स्पाइडर वेब नामक ड्रोन अभियान शामिल है, जिसने रूस के हवाई ठिकानों को निशाना बनाया और मॉस्को में एक रूसी जनरल की स्कूटर में छिपाए गए बम से हत्या की.

बता दें कि यूक्रेनी अधिकारियों ने किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ रूस के समर्थकों ने हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, रूसी अधिकारियों ने इस हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement