चोटिल बांह, सीने पर हाथ... सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ यूं हुआ बॉन्डी बीच हमले के हीरो अहमद का स्वागत

एशेज टेस्ट के पहले दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉन्डी बीच हमले के हीरो अहमद अल अहमद को खड़े होकर सम्मान दिया गया, जिन्होंने 14 दिसंबर 2025 को अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई थी. चोटिल हाथ के साथ मैदान पर उतरे अहमद अल अहमद के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों ने गार्ड ऑफ ऑनर बनाया और पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.

Advertisement
14 दिसंबर 2025 को हुए हमले में अहमद ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई थी. (Photos: Reuters) 14 दिसंबर 2025 को हुए हमले में अहमद ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई थी. (Photos: Reuters)

aajtak.in

  • कैनबरा,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन भावुक कर देने वाला नजारा देखने को मिला. बॉन्डी बीच हमले के हीरो अहमद अल अहमद को पूरा स्टेडियम खड़े होकर सम्मान देता नजर आया. 14 दिसंबर 2025 को हुए इस हमले में अहमद अल अहमद ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई थी.

Advertisement

चोटिल हाथ लेकर मैदान पर पहुंचे अहमद अल अहमद

उस दिन जब दो आतंकवादी आम लोगों पर गोलियां चला रहे थे, तब अहमद अल अहमद बिना डरे आगे बढ़े. उन्होंने एक हमलावर को पकड़कर जमीन पर गिराया, उसका हथियार छीन लिया और पुलिस के हालात संभालने तक उसे काबू में रखा. उनके साहस के कारण कई लोगों की जान बच सकी.

सीरिया में जन्मे और दो बच्चों के पिता अहमद अल अहमद जब मैदान पर उतरे, तो उनका हाथ अब भी चोटिल था. उनकी चोटें उस दिन की याद दिला रही थीं. जैसे ही वह मैदान में आए, पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने दिया सम्मान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उनके लिए गार्ड ऑफ ऑनर बनाया. अहमद अल अहमद ने बीच में रुककर अपने दिल पर हाथ रखा और तालियों के बीच भावुक नजर आए. यह सम्मान बॉन्डी बीच हमले में मारे गए लोगों और उन बहादुर लोगों के लिए था, जिन्होंने कई लोगों की जान बचाई. 

Advertisement

अहमद अल अहमद के साथ छाया डैडन भी मौजूद थीं, जिन्हें बच्चों को बचाते समय पैर में गोली लगी थी. बैसाखियों के सहारे मैदान पर पहुंचीं छाया को भी दर्शकों ने खड़े होकर सम्मान दिया. इसके बाद बड़े स्क्रीन पर हमले में मारे गए 15 लोगों के नाम दिखाए गए और लिखा गया, 'आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे'. स्टेडियम का माहौल गंभीर और भावुक हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement