Ukraine Crisis: 'रूस में सत्ता परिवर्तन का हमारा कोई प्लान नहीं', अमेरिकी विदेश मंत्री का बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को पोलैंड में पुतिन के बारे में कहा, ‘यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता. बाइडेन के बयान के बाद क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाइडेन की निंदा करते हुए कहा, ‘रूस में कौन सत्ता में रहेगा यह ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति तय करेंगे और ना ही अमेरिकी लोग.’

Advertisement
अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन. फाइल फोटो अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन. फाइल फोटो

aajtak.in

  • यरूशलेम,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • बाइडेन के बयान पर रूस ने जताई थी कड़ी प्रतिक्रिया
  • अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी सफाई

अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन का कहना है कि रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए अमेरिका की योजना नहीं है. ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा के बावजूद अमेरिका रूसी राष्ट्रपति पुतिन को उनके पद से हटाने की कोशिश नहीं कर रहा है. 

राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से पोलैंड की राजधानी वारसॉ में शनिवार को दिए गए एक भाषण के दौरान पुतिन के बारे में कहा था कि भगवान के लिए यह शख्स सत्ता में नहीं रह सकता. बाइडेन के इस बयान के एक दिन बाद अमेरिकी विदेश मंत्री की ये सफाई आई है.

Advertisement

यरुशलम में एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बाइडेन ने कहा था कि पुतिन को यूक्रेन या किसी के भी खिलाफ युद्ध छेड़ने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बार-बार कहा है कि रूस में सत्ता परिवर्तन के लिए हमारे पास कोई योजना नहीं है. ये रूस के लोगों पर निर्भर करता है. 

रूस ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान पर रूस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई थी. क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बाइडेन की निंदा करते हुए कहा, ‘रूस में कौन सत्ता में रहेगा यह ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति तय करेंगे और ना ही अमेरिकी लोग.’

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement