'PM मोदी अपने मकसद में सफल रहे...' ट्रंप से मुलाकात पर क्या बोले अमेरिकी एक्सपर्ट्स

अमेरिकी प्रशासन का हिस्सा रह चुके ऐशले जे टेलिस और लिसा कर्टिस का कहना है कि डिफेंस से लेकर व्यापार तक के व्यापक समझौतों ने यह स्पष्ट कर दिया कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका-भारत संबंध बहुत अच्छे ढंग से शुरू हुए.

Advertisement
मोदी और ट्रंप. मोदी और ट्रंप.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. यह बात इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने कही. अमेरिकी प्रशासन का हिस्सा रह चुके ऐशले जे टेलिस और लिसा कर्टिस का कहना है कि डिफेंस से लेकर व्यापार तक के व्यापक समझौतों ने यह स्पष्ट कर दिया कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका-भारत संबंध बहुत अच्छे ढंग से शुरू हुए.

Advertisement

जानें क्या बोले अमेरिकी एक्सपर्ट

अमेरिकी विदेश नीति और रक्षा नीति के विशेषज्ञ टेलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले महीने में, मुख्य रूप से राष्ट्रपति को यह विश्वास दिलाने के लिए थी कि भारत अमेरिका के लिए एक बेहतरीन साझीदार है और मोदी इसमें पूरी तरह सफल रहे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करना चाहा था कि ट्रंप की व्यापार से संबंधित नीतियों से भारत को कुछ राहत मिले. यह एक 'मोदी मेक्स मैजिक' यात्रा थी, क्योंकि ट्रंप जैसी शख्सियत को मनाना आसान नहीं होता. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके इंटरएक्शन को देखकर मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने जो उद्देश्य रखा था, वह पूरा कर लिया.

हालांकि, ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से ठीक पहले रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की और भारत को "टॉप ऑफ द पैक" बताया, लेकिन दोनों नेताओं ने रक्षा समझौतों पर चर्चा की और 2030 तक 500 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य निर्धारित किया. 

Advertisement

समझौतों में भारत को अधिक सैन्य उपकरणों की बिक्री और ट्रंप द्वारा भारत को F-35 लड़ाकू जेट की पेशकश शामिल थी. इसके अलावा, भारत ने अमेरिकी तेल और गैस आयात करने पर भी सहमति जताई, जिससे व्यापार घाटे को कम किया जा सके. 

ट्रंप प्रशासन का हिस्सा रहीं लिसा कर्टिस ने कहा कि यह बैठक अगले चार सालों के लिए अमेरिका-भारत साझेदारी का एजेंडा निर्धारित करने वाली थी. "यह एक सफल बैठक थी. इस बैठक का ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के पहले महीने में होना यह दिखाता है कि भारत की अमेरिका के लिए कितनी अहमियत है.

यह भी पढ़ें: 'यह एक मास्टरक्लास, दुनिया के लीडर्स सीखें...' ट्रंप से PM मोदी की बातचीत के अंदाज का मुरीद हुआ अमेरिकी पत्रकार

रेसिप्रोकल टैरिफ पर क्या है नजरिया

विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा को शर्मिंदगी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे तरीके से काम करते हैं. टेलिस ने कहा कि ट्रंप टैरिफ नीति का पालन करेंगे लेकिन वे देशों से अलग-अलग समझौतों के आधार पर काम करने के लिए तैयार होंगे, जो अमेरिकी हितों से मेल खाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मोदी और ट्रंप दोनों की नेतृत्व शैली एक जैसी है, जिसमें वे अपने देश और अपनी जनता की भलाई को प्राथमिकता देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दो देशों की बैठक में चीन का नाम लेना...' मोदी-ट्रंप की मुलाकात पर तिलमिलाया बीजिंग

F-35 जेट बिक्री पर

बैठक का एक और महत्वपूर्ण निष्कर्ष था ट्रंप द्वारा F-35 लड़ाकू जेट की पेशकश, जो अपनी तेज़ गति और अदृश्यता की क्षमता के लिए जाना जाता है. टेलिस ने कहा कि यह एक प्रतीक है, जिसका उद्देश्य भारत को यह संदेश देना है कि अमेरिका उसे सबसे बेहतरीन रक्षा तकनीक देने के लिए तैयार है. हालांकि, भारत इस सौदे को लेकर सतर्क रहेगा, क्योंकि तेजस जेट के लिए GE F404 इंजन की डिलीवरी में लंबे समय से देरी हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement