प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिनों के दौरे पर हैं. वह सोमवार को मॉस्को पहुंचे थे जहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उनका भव्य स्वागत किया था. मंगलवार को पीएम मोदी मॉस्को में भारतीय समुदाय के बीच पहुंचे. यहां वह रूस में बसे भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज यहां अकेले नहीं आया हूं बल्कि अपने साथ देश की मिट्टी की महक लेकर आया हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं. आज नौ जुलाई है, इस दिन की खास बात ये है कि मैंने इसी दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह से मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए हुए एक महीना हो गया है.
इस सरकार में 3 का अंक छाया हुआ है
उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने शपथ ली थी कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा. इस सरकार में 3 का अंक छाया हुआ है. हमें तीन गुनी रफ्तार से काम करना है. हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनाना है. हमारा लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है. देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है. गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया हिंदुस्तान का टैलेंट देख अचंभित है. देश के विकास की रफ्तार से आज दुनिया हैरान है. दुनिया कहती है कि भारत बदल रहा है. आज भारत में लाखों स्टार्टअप है. आज का भारत जो ठान लेता है, पूरा करता है.
भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे बड़ा मॉडल
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 140 करोड़ नागरिकों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है. विश्वभर में फैले हुए भारतीयों के सामर्थ्य पर भरोसा करता है, गर्व करता है. इस वजह से भारत बदल रहा है. 140 करोड़ देशवासियों ने करके दिखाया है. भारत को अपने सामर्थ्य पर भरोसा है. भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे बड़ा मॉडल है. आज हिंदुस्तान मेहनत कर रहा है. विदेशों में रहने वाले भारतीय आज भारत पर गर्व करते हैं. देशवासियों ने विकसित भारतीयों का संकल्प लिया है. सामर्थ्य पर भरोसे की वजह से भारत बदला है. दुनिया भारत का नवनिर्माण देख रही है.
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हम निराशा के गर्त में डूब चुके थे, हताशा-निराशा ने हमें जकड़ लिया था. लेकिन आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है. एक ही बीमारी के दो मरीज अस्पताल में हो, उतने ही सामर्थ्यवान डॉक्टर हो. लेकिन एक निराशा में डूबा हुआ मरीज हो, दूसरा आत्मविश्वास से भरा हुआ हो तो आपने देखा होगा आत्मविश्वास से भरा हुआ मरीज ठीक होकर अस्पताल होकर बाहर आता है. आज देश आत्मविश्वास से भरा हुआ है, ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पूंजी है.
पीएम मोदी ने कहा कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत की जीत का जश्न मनाया होगा. इससे पता चलता है कि आखिरी दम तक विजय उन्हीं के चरण चूमती है, जो हार मानने को तैयार नहीं होते. ये भावना सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है बल्कि दूसरे खेलों में भी दिखती है. बीते सालों में भारत ने इंटरनेशलन टूर्नामेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.
मेरे DNA में है, चुनौती को चुनौती देना....
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे DNA में है, चुनौती को चुनौती देना. हमने अभी तक जो विकास किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है. आगे आने वाले दस साल में सेमीकंडक्टर से मैन्युफैक्चरिंग तक, ग्रीन हाइडोन से ग्रीन व्हिकल तक भारत की नई गति दुनिया के विकास का प्रतीक होगी. दुनिया के विकास का अध्याय लिखेगी. ग्लोबल स्तर पर 15 फीसदी विकास में भारत की हिस्सेदारी है. आने वाले समय में इसका और ज्यादा विस्तार होना तय है.
भारत और रूस की दोस्ती सदाबहार है
पीएम मोदी ने कहा कि मैें बीते दस सालों में छह बार रूस आया है और दस साल में हम (पुतिन) 17 बार मिले हैं. मैं अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. भारत और रूस के बीच अनोखा रिश्ता है. मैं रूस के साथ अनोखे रिश्ते का कायल हूं. दोनों देशों की दोस्ती सदा बरकरार रहेगी. हर बारी हमारी दोस्ती और मजबूत होकर उभरी है. रूसी भाषा में druzhba को मतलब हिंदी में दोस्ती है. यही शब्द दोनों देशों के संबंधों का परिचायक है.
उन्होंने कहा कि रूस में यहां अलग-अलग राज्यों की एसोसिएशन भी है इसलिए हर राज्यों को त्योहारों, खानपान, भाषा, बोली की विविधता भी यहीं बनी रहती है. आप यहां होली-दिवाली से लेकर हर त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न भी मनाया जाता है.
रूस में 2 नए काउंसलेट खुलेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं. रूस के कजान और yakitarimburg में भारत के दो नए काउंसलेट खुलने जा रहे हैं. इससे यहां आना-जाना और व्यापार और आसान हो जाएगा.
संघर्ष में फंसे भारतीय छात्रों को राष्ट्रपति पुतिन ने बाहर निकाला
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती हमेशा पॉजिटिव रहती है. पुराने समय में राज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने भारत और रूस की दोस्ती को मजबूत किया है. हमारे इन रिश्तों को सिनेमा ने आगे बढ़ाया है. आज आप सभी भारत रूस के रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहे हैं. हमारे रिश्तों की दृढ़ता अनेक बार परखी गई है और हर बार हमारी दोस्ती बहुत मजबूत होकर उभरी है. मैं भारत और रूस की इसी दोस्ती के लिए विशेष रूप से प्रिय मित्र पुतिन के नेतृत्व की सराहना करूंगा. उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय तक इस पार्टनरशिप को मजबूती देने के लिए शानदार किया है.
उन्होंने कहा कि बीते दस सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों में हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं. ये सारी मीटिंग विश्वास और सम्मान को बढा़ने वाली रही है. जब स्टूडेंट संघर्ष के बीच फंसे थे, तो पुतिन ने वापस भारत पहुंचाने में हमारी मदद की थी. मैं रूस के लोगों का मेरे मित्र पुतिन का इसके लिए भी आभार व्यक्त करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि रूस और राष्ट्रपति पुतिन हमारी दोस्ती अटूट है और इस तरह ये अमर प्रेम की कहानी है.
गौरव सावंत