'गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं...', ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई से मिले पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ

शहबाज शरीफ ने आयतुल्ला खामेनेई के साथ हुई मुलाकात को गौरवान्वित बताया और कहा कि उन्होंने मुस्लिम दुनिया की मौजूदा समस्याओं पर खामेनेई की राय ली. साथ ही, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए.

Advertisement
शहबाज शरीफ ने खामेनेई से मुलाकात की शहबाज शरीफ ने खामेनेई से मुलाकात की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:11 AM IST

भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान का उच्चस्तरीय दौरा किया, जहां उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला सैयद अली खामेनेई से मुलाकात की. इस मुलाकात में मुस्लिम उम्मा को दरपेश चुनौतियों, क्षेत्रीय स्थिरता और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत बनाने पर चर्चा हुई.

शहबाज शरीफ ने आयतुल्ला खामेनेई के साथ हुई मुलाकात को गौरवान्वित बताया और कहा कि उन्होंने मुस्लिम दुनिया की मौजूदा समस्याओं पर खामेनेई की राय ली. साथ ही, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर भी विचार साझा किए.

Advertisement

शरीफ ने दक्षिण एशिया में हाल के तनाव के दौरान ईरान द्वारा निभाई गई मध्यस्थता की भूमिका की सराहना की. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, “ईरान के सर्वोच्च नेता महामहिम अयातुल्ला सैयद अली खामेनेई से मुलाकात करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैंने उनसे विशेष रूप से मुस्लिम उम्माह के सामने मौजूद मौजूदा चुनौतियों के संबंध में उनके विचार मांगे. हमने आपसी हितों के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. मैंने दक्षिण एशिया में हाल के संकट के दौरान मध्यस्थ के रूप में ईरान की भूमिका और पाकिस्तान के लिए अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए उनका धन्यवाद किया."

प्रधानमंत्री शरीफ के साथ इस दौरे पर उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर, गृह मंत्री मोहसिन रजा नक़वी, सूचना मंत्री अताउल्लाह तारड़ और प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार तारिक फातमी शामिल थे.

Advertisement

बता दें कि शरीफ ईरान से पहले तुर्की के दौरे पर थे, जहां से वे तेहरान पहुंचे. तेहरान के सआदाबाद पैलेस में ईरानी राष्ट्रपति मसोउद पेसेशकियन ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दोनों नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत भी हुई. संयुक्त प्रेस वार्ता में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “हम कश्मीर और जल विवाद समेत सभी मुद्दों को बातचीत के ज़रिए हल करना चाहते हैं. हम व्यापार और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर भी भारत से चर्चा को तैयार हैं.”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement