कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने रूस के सामने फैलाए हाथ

आर्थिक संकट और बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने रूस से मदद की गुहार लगाई है. पाकिस्तान ने शंघाई सहयोग संगठन से इतर रूस के साथ तीन बैठकें कीं. इन बैठकों के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उधार पर रूस से तेल आयात करने का प्रस्ताव रखा. रूस ने इस मामले पर विचार करने की बात कही है.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने रूस से उधार (Deferred Payment) पर तेल खरीदने की इच्छा जताई है. इस संबंध में उसने रूस से बातचीत कर उधारी पर तेल खरीदने का प्रस्ताव रखा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन की बैठक से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तीन बैठकें कीं. 

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई सहयोग संगठन के लिए उज्बेकिस्तान के दौरे पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से एक बैठक औपचारिक थी जबकि बाकी दो अनौपचारिक बैठकें थी. 

अधिकारी ने कहा कि रूस के साथ हाल में हुई बातचीत में हमने रूस से उधार पर तेल का आयात करने की संभावना पर चर्चा की. रूस ने इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही है.

अधिकारी ने कहा, अगर इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल जाती है तो ये ऐतिहासिक होगा. पाकिस्तान खाड़ी देशों से तेल का आयात करता है. पाकिस्तान ने पहले भी सऊदी अरब और यूएई से उधार पर तेल आयात किया है. हालांकि, अमेरिका के संभावित विरोध की वजह से अभी इस पर कुछ भी कहना स्पष्ट नहीं है.

विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्र का कहना है कि अमेरिका ने कभी भी पाकिस्तान को मना नहीं किया है कि वह रूस से तेल नही खरीदें बल्कि सलाह दी है कि अगर रूस के साथ इस तरह का वेंचर नहीं करें, तो बेहतर होगा. 

Advertisement

बता दें कि उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया. 

दोनों नेताओं की इस बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशिया में पाकिस्तान हमारा विश्वसनीय पार्टनर बन सकता है. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि रूस सुपरपावर है और हम उससे दोस्ती गहरी करना चाहते हैं, जो हमारे लिए भी लाभप्रद होगी.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement