पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उस टिप्पणी को सिरे से खारिज कर दिया है, जो उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को लेकर की थी. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जो बाइडेन के बयान को "तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पिछले दशकों में पाकिस्तान सबसे जिम्मेदार परमाणु देश साबित हुआ है, उसके परमाणु कार्यक्रम को तकनीकी रूप से सुरक्षित और पूरी तरह से कमांड एंड कंट्रोल प्रणाली से चलाया जाता है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों को लेकर जिम्मेदार नेतृत्व का भी लगातार प्रदर्शन किया है. जो कि सुरक्षा और IAEA समेत वैश्विक मानकों पर खरा है.
लिहाजा बाइडेन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक बता दिया है.
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि वह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी से "हैरान" हैं. लिहाजा बाइडेन की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में अमेरिका के राजदूत को तलब भी किया था.
ये कहा था अमेरिकी राष्ट्रपति ने
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है, क्योंकि इस देश के पास बिना किसी समझौते के परमाणु हथियार हैं. बाइडेन ने यह बात डेमोक्रेटिक कांग्रेस की अभियान समिति के स्वागत समारोह में कही है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है. इसके अलावा उन्होंने अन्य देशों के साथ वॉशिंगटन के संबंधों के बारे में भी बात की.
बिलावल बोले- ऐसी चिंता होती तो बैठक में उठता मुद्दा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी से हैरान हूं. मेरा मानना है कि यह एक तरह की गलतफहमी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अभी-अभी अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई है. अगर इस तरह की चिंता थी, तो मुझे लगता है कि यह बात मेरे साथ उस बैठक में भी उठाई गई होती. बिलावल ने यह भी कहा कि भारतीय परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जाने चाहिए, जिन्होंने इस साल नौ मार्च को गलती से पाकिस्तान में मिसाइल दागी थी.
ये भी देखें
aajtak.in